विवेकानंद केंद्र का योग संगम आयोजित

कौन चले भाई कौन चले, स्वामी जी के वीर चले जैसे जय घोषों के साथ आज रविवार को अजमेर , सुभाष उद्यान के योगा पार्क में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा योग संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में क्रीड़ा योग मै पिंग पोंग, रुमाल झपट्टा, नेता की पहचान ,भस्मासुर ,केंद्र चलो तथा योग दर्शन जैसे खेल शुभ शर्मा , कुलदीप, सिद्धार्थ, सावर ,प्रदीप और शेफाली दीदी ने खिलाए । प्रारंभिक शिथलीकरण अभ्यास डॉ0 भरत गहलोत ने लिया। सूर्य नमस्कार का अभ्यास सभी साधकों को डॉ. अनीता खुराना ने करवाया। विवेकानंद कन्याकुमारी की जीवन वृत्ति कार्यकर्ता मनीषा दीदी ने त्रिकोण आसान, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन का अभ्यास करवाया।

प्रचार प्रमुख भारत भार्गव ने बताया कि योग संगम में विवेकानंद केंद्र के प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख डाॅ0 स्वतंत्र शर्मा, सह प्रांत प्रमुख अविनाश शर्मा, विभाग सह संचालक कुसुम गौतम, नगर प्रमुख अखिल शर्मा, रामकृष्ण विस्तार संचालक दिनेश नवाल, डॉ अशोक मित्तल, सहित विभिन्न दायित्ववान कार्यकर्ता और अजमेर में चल रहे 7 योग वर्गों के लगभग 100 साधकों ने सहभागिता की।

(भारत भार्गव)
प्रचार प्रमुख

error: Content is protected !!