ब्यावर में हर्षेाल्लास पूर्वक मनाया गया स्वाधीनता दिवस समारोह

ब्यावर, 15 अगस्त। राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह ब्यावर में हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया गया। उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय मिशन ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। मुख्य समारोह से पूर्व नगर में स्थित विभिन्न राजकीय, अद्र्ध राजकीय तथा निजी संस्थानों एवं शिक्षण संस्थानों के भवनों पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित हुए।
मिशन ग्राउण्ड में उपखण्ड स्तरीय स्वाधीनता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी श्री जसमीत सिंह सन्धु ने तिरंगा झण्डा फहरा कर परेड व मार्च पास्ट का निरीक्षण कर अपना उद्बोधन दिया।

मुख्य अतिथि श्री सन्धु ने स्वाधीनता दिवस समारोह में सभी नागरिकों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देकर देश की आजादी की खातिर त्याग एवं बलिदान करने वाले राष्ट्रभक्तों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को याद करते हुए देश की आजादी के बारे में ब्यावर शहरवासियों को अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों एवं सैनिकों के द्वारा दी गई कुर्बानियों के कारण हम आजाद होकर जीवन आगे बढ़ा रहे है । युवाओं को चाहिए कि वे इस आजादी को अक्षुण्य रखने के लिए आगे आए। अपने में देश भक्ति के भावों को आगे बढ़ाते हुए देश के विकास में सहयोग प्रदान करें।
समारोह में विद्यार्थियों ने शारीरिक व्यायाम, परेड, सामूहिक नृत्य, देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों एवं श्रोताओं को प्रभावित किया।
समारोह में उपखण्ड प्रशासन की ओर से शहीदों व स्वतंत्रता सैनानियों के परिजनों एवं वीर नारियों को शाल ओढ़ाकर, माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह् देकर अभिनन्दन किया गया। समारोह दौरान 27 प्रतिभाओं को सराहनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करनेे वाले को प्रशस्तिपत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान हुए मार्चपास्ट में 10 टुकडियों ने भाग लिया। ब्यावर की 8 विद्यालयों ने देशभक्ति तरानों पर अपनी प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में जीडीए गु्रप प्रथम स्थान, वर्धमान कॉलेज द्वितीय तथा इम्मानुअल मिशन विद्यालय की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन में लगभग 900 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
उपखण्ड स्तरीय समारोह में विधायक श्री शंकरसिंह रावत, नगर परिषद की सभापति श्रीमती बबिता चौहान, उपसभापति सुनील कुमार मून्दड़ा, विभिन्न पार्षद, आयुक्त, उप अधीक्षक हीरालाल सैनी, तहसीलदार श्री दिनेश शर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, पीटीआई, शिक्षक, छात्र-छात्रा, पत्रकार बन्धु व सम्मानित होने वाले विशिष्ट व्यक्ति एवं गणमान्य नागरिकों ने शिरकत कर स्वाधीनता दिवस आयोजन की महत्ता बढ़ाई। समारोह का कुशल संचालन राजेन्द्र प्रजापति एवं गुरूशरण गोयल ने संयुक्त रूप से किया तथा राष्ट्रगान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ समारोह का समापन हुआ।

error: Content is protected !!