चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री ने झण्ड़ारोहण किया

उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 120 व्यक्तियों को किया सम्मानित
अजमेर, 15 अगस्त। अजमेर जिला मुख्यालय पर 73 वां स्वाधीनता दिवस समारोह पटेल मैदान में आयोजित किया गया जहां चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा 120 व्यक्तियों को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री आनन्दी लाल वैष्णव ने किया।
मुख्य अतिथि ने समारोह में परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में स्वतंत्रता सैनानियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सामूहिक नृत्य, लोक नृत्य एवं व्यायाम के प्रदर्शन किए गए। जिसकी उपस्थित जन समूह ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
डॉ. शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस आजादी के लिये अनगिनत शहीदों एवं सैनानियों ने कुर्बानियां दी है। देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए हमारे जांबाज सैनिकों ने भी देश सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। राजस्थान की यह भूमि महाराणा प्रताप की शक्ति, मीरा की भक्ति, भामाशाह की दानवीरता, वीर दुर्गादास की स्वामी भक्ति और पन्नाधाय के त्याग की भूमि है। यहां की माटी का कण-कण ओज, शौर्य, वीरता, पराक्रम और बलिदान का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि अजमेर के श्री रामनारायण चौधरी, श्री ज्वाला प्रसाद शर्मा, श्री गोपाल सिंह खरवा, कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी, श्री रूद्रदत्त मिश्रा, श्री ईसर सिंह बेदी एवं श्री शोभाराम गहरवार सहित अनेक सैनानियों ने आजादी का बिगुल बजाया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अपने जन घोषणा पत्र को ध्येय मानते हुए गरीब एवं कमजोर वर्ग के लिए प्रभावी जन कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। देश और प्रदेश ने स्वतंत्रता के पश्चात विकास के नये आयाम स्थापित किए है। किसानों की उन्नति और खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भरता जैसे सकारात्मक परिणाम सामने आए है। चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि होने से नागरिकों की जीवन प्रत्याशा में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। कम्प्यूटर क्षेत्र में क्रांति के फलस्वरूप भारत के विशेषज्ञ विश्व में अपना और देश का नाम रोशन कर रहै है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा ऋण माफी योजना लागू कर 24 लाख 44 हजार किसानों को 9 हजार 513 करोड़ रूपये की ऋण राशि माफ की गई। किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए एक हजार करोड़ के कृषक कल्याण कोष गठित करने का निर्णय लिया गया। सरकार के द्वारा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सौर एवं पवन ऊर्जा जैसे वैकल्पिक स्त्रोंतो से ऊर्जा उत्पादक में सरप्लस हो गया है। स्थानीय निकायों एवं पंचायतों में जन संख्या के अनुरूप वार्डो एवं पंचायत संस्थाओं की संख्या में वृद्धि की गई है। सरकार ने मॉब लिंचिंग तथा ऑनर किलिंग की रोकथाम के लिए कानून बनाए है। प्रदेशवासियों को राइट टू हैल्थ प्रदान करने के लिए शीघ्र ही कानून बनाया जाएगा। मौहल्लों में जनता क्लिीनिक आरम्भ कर निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवायी जाएगी। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में राजस्थान देश में अव्वल रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य में इलेक्टि्रोनिक सिगरेट तथा हुक्काबार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शिशु स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के कारण शिशु मृत्यु दर में 3 अंकों की गिरावट आयी है। नवजात बालिकाओं को बेबी किट भी उपलब्ध करवाए जाएगे। मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कार्यवाही करने के लिए विशेष दल गठित किए जाएंगे । चिकित्सा विभाग में 737 चिकित्सकों के पद भरने के लिए स्वीकृति प्राप्त हो गई है। साथ ही विभाग में 15 हजार नियुक्तियां प्रदान करने के लिए बजट में घोषणा की गई है।
उन्होंने कहा कि कैंसर की प्रारम्भिक स्थिति का पता लगाने के लिए सभी जिला चिकित्सालयों में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को अर्ली कैंसर डिटेक्शन कैम्प का आयोजना किया जा रहा है। सरकार के द्वारा सत्य सांई फाउण्डेशन राजकोट के साथ एमओयू करने से बच्चों एवं जरूरतमंद हृदय रोगियों का उपचार निशुल्क किया जा सकेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रदेश में तम्बाकू निषेध क्षेत्र में किए गए विशिष्ठ कार्यो के लिए राजस्थान राज्य को अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया है।
उन्होंने कहा कि संभाग के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में लगभग साढे़ चार करोड़ रूपये की लागत से चार ऑपरेशन थियेटर का नवीनीकरण कर अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर स्थापित किए गए है। भामाशाह के सहयोग से लगभग 2.50 करोड़ की लागत से ब्रेकीथेरेपी मशीन तथा इतनी ही लागत से एक आपातकालीन यूनिट स्थापित की गई है।

स्वतंत्रता सैनानियों एवं वीरांगनाओं को किया सम्मानित
स्वाधीनता दिवस समारोह में स्वतंत्रता सैनानी श्री ईसर सिंह बेदी श्री शोभाराम गहरवार तथा स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रित श्रीमती रामकली, श्रीमती जानकी टी गोकलानी, कुमारी ताहिरा खान, श्री कुलदीप प्रजापत, श्री रतन बाकोलिया एवं सुश्री लेखा गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

परेड, व्यायाम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
स्वाधीनता दिवस समारोह में परेड, व्यायाम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट के परेड कमांडर पुलिस निरीक्षक डॉ. रविश सामरिया थे। राजस्थान पुलिस पुरूष प्लाटून कमांडर श्री रामचन्द्र कुमावत, हाड़ी रानी बटालियन ने प्लाटून कमाण्डर शालिनी त्रिपाठी, राजस्थान पुलिस महिला प्लाटून ने एसआई नीतू राठौड़, होमगार्ड पुरूष प्लाटून ने प्लाटून कमांडर श्री बलवीर सिंह, होमगार्ड महिला प्लाटून ने श्री धर्मीचन्द, एनसीसी आर्मी विंग ने श्री शिवदास वैष्णव, एनसीसी नेवल विंग ने श्री दिनेश गुर्जर, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल ने श्री जयप्रकाश एवं हरिसुन्दर बालिका विद्यालय ने गायत्री धोलिया के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया। परेड में राजस्थान पुलिस पुरूष प्लाटून प्रथम, हाडी रानी महिला बटालियन द्वितीय तथा राजस्थान पुलिस महिला प्लाटून एवं राष्ट्रीय मिलेट्री स्कूल तृतीय स्थान पर रही।
इसी प्रकार 9 बैण्ड समूहों ने अपने कौमी तराने प्रस्तुत किए। इसमें केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल जीसी प्रथम एवं सोफिया गल्र्स स्कूल के बैण्ड प्रथम, सेंट स्टीफन स्कूल का बैण्ड द्वितीय तथा केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल जीसी 2 का बैण्ड तृतीय स्थान पर रहा। केन्द्रीय पुलिस बल जीसी 2 ने श्री थम बहादुर तथा जीसी 1 ने श्री सुनील चंद राजस्थान पुलिस ने श्री अशोक कुमार, सेंट स्टीफन के बैण्ड ने श्री देवेन्द्र मूलचंदानी, सोफिया गल्र्स स्कूल ने आदित्य माथुर, सैंट स्टीफन स्कूल ने श्री ओजस्वी चतुर्वेदी हरी सुन्दर बालिका बैण्ड ने ज्योति लोहार, गुरूकुल स्कूल बैण्ड ने श्री जय शर्मा तथा विवेकानन्द मॉडल स्कूल ने श्री मयंक बसीटा के नेतृत्व में बैण्ड वादन प्रस्तुत किया।
इस मौके पर विधायक श्री वासुदेव देवनानी, श्रीमती अनिता भदेल, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह राठौड, श्री विजय जैन, डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी, महानिरीक्षक पुलिस श्री संजीव नर्जरी, जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा, संभागीय आयुक्त श्री एल.एन. मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक कुवंर राष्ट्रदीप सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य समारोह से पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों की स्मृति में पुष्प चक्र अर्पित किए।

नृत्य एवं गीतो की रही शानदार प्रस्तुत
राजकीय केन्द्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अंशु बंसल के निर्देशन में 7 विद्यालयों की लगभग 276 बालिकाओं ने नृत्य गीत के साथ राष्ट्र वंदना प्रस्तुत की।

व्यायाम प्रदर्शन रहा आकर्षण का केन्द्र
स्वाधीनता दिवस समारोह में स्कूली विद्यार्थियों का व्यायाम प्रदर्शन सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा। श्री शंभू सिंह लाम्बा के निर्देशन में लगभग 750 विद्यार्थियों ने शारीरिक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन देखकर स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाकर उनका उत्साहवद्र्धन किया।

अनेक स्थानों पर हुआ झण्डारोहण
अजमेर, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर अनेक स्थानों पर झण्डारोहण हुआ।
संभागीय आयुक्त कार्यालय एवं निवास पर संभागीय आयुक्त श्री एल.एन. मीणा ने, जिला कलक्टर कार्यालय एवं निवास पर जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय सूचना केन्द्र पर उप निदेशक ( जन सम्पर्क ) श्री महेश चन्द्र शर्मा ने झण्डारोहण किया।

error: Content is protected !!