पर्यावरण संरक्षा हेतु 8000 पौधों का किया वितरण

पर्यावरण को स्वच्छ रखने और बढ़ते प्रदुषण को कम करने के लिए लाइफ लाइन सोसाइटी, हीलिंग इंडिया, लाड़ली फाउंडेशन, डिफेंडर ऑफ़ फेथ संस्था द्वारा 16 करोड़ पौधे वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है | पौधे वितरण के साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की भी कोशिश की जा रही है | इसी कार्यक्रम के अंतर्गत 10 अगस्त से 18 अगस्त तक राजस्थान के कई जिलों में पौधा वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा | इसी के तहत शनिवार को अजमेर में 8,000 पौधों का वितरण किया गया | अजमेर के पौधा वितरण कार्यक्रम के इस प्रथम चरण में अजमेर के कुछ स्कूलों ने बड़ी उत्सुकता के साथ सहयोग किया जिनमे संत स्टीफेंस, लॉरेंस एंड मेयो, एचकेएच, क्वीन मैरी गर्ल्स, क्वीन मैरी बॉयज, टर्निंग पॉइंट स्कूल शामिल थे | जहाँ के बच्चों ने खूब उत्साह से पौधे प्राप्त किये और इन पौधों को जीवित रख पूरी ईमानदारी से इनकी देखभाल करने का संकल्प लिया | लाइफ लाइन सोसाइटी की संस्थापिका श्री मति प्रिया जी द्वारा बताया गया की पूरे भारत में कई सारी संस्थाए इस पुनीत कार्य में सहयोग कर रही है | उन्होंने बताया की किसी स्थान पर पेड़ लगाने की जगह पौधों को वितरण कर लोगों में पेड़ों के प्रति श्रद्धा भावना विकसित करना व उनके महत्व से अवगत करवाना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है | लाइफ लाइन सोसाइटी की नेशनल कोऑर्डिनेटर पूनम सिंह जी ने बताया की अभी तक 90 लाख से ज्यादा पौधों का वितरण किया जा चूका है | डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ के अजमेर शहर प्रभारी विकास ऊबना ने बताया की अजमेर में कार्यक्रम पांच चरणों में किया जायेगा जिसमे स्कूलों में वितरण, कॉलेजों में वितरण, अलग अलग संस्थाओं के साथ व उनको वितरण, जन सामान्य हेतु कुछ मार्गों के किनारे पौधों का वितरण की योजना है | साथ ही उन्होंने अजमेरवासिओं से इस पुनीत व पर्यावरणीय हितकारी मुहीम में संस्था का सहयोग करने की भी अपील की है | शनिवार के प्रथम चरण में डिफेंडर ऑफ़ फेथ संस्था से डिंकी मोटवानी, तनूजा, मयूर, ललित खत्री, अभिनन्दन पारीक और कविता , मूवमेंट अगेंस्ट अनपढ़ता संस्था से अंकित रंगा, दीपक सिंह तथा अक्षर संस्था से सिद्धार्थ सक्सेना, वर्तिका,सुहासी, शालिनी आदि उपस्थित थे |

error: Content is protected !!