सोफिया स्कूल अजमेर और दिनों की तरह खुली रही

ज़िला कलेक्टर अजमेर के सरकारी आदेश के बावजूद सोफिया स्कूल अजमेर और दिनों की तरह खुली रही। जिसकी कांग्रेसियो ने कड़े शब्दों में निंदा की।
अजमेर शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व अध्यक्ष सैयद मंसूर अली, राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल और अजमेर शहर कांग्रेस सी ए प्रकोष्ट के अध्यक्ष एडवोकेट विकास अग्रवाल ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर बताया कि अतिवृष्टि व जिले में हाई अलर्ट की घोषणा के बाद आपने आदेश जारी कर जिले की सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए थे उसके बावजूद भी अजमेर की सोफिया स्कूल खुली रही इससे छात्राओं के साथ साथ अभिभावकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा इससे उनकी हठधर्मिता का पता चलता है कि उन्होंने सरकारी आदेश के बावजूद PTM रखी इससे यह पता चलता है कि उन्होंने जिला कलेक्टर के आदेशों की खिल्ली उड़ाई और कलेक्टर के आदेश को सार्वजनिक किए जाने के बाद उन्होंने अभिभावकों को मैसेज करके PTM का आदेश जारी किया जो कि घोर निंदनीय है।
अतःआपसे अनुरोध है कि इनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। जिससे दूसरे स्कूलों को भी सबक हांसिल हो।
मांग करने वालो में सैयद मंसूर अली, कमल गंगवाल, एडवोकेट विकास अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, रब नवाज़ जाफरी, प्रेम सिंह गोड़, हसन मोहम्मद खान, प्रह्लाद माथुर, फरीद हुसैन, विजय पांड्या, मोहम्मद हनीफ अंसारी, मनीष सेन एवम अनुपम शर्मा आदि शामिल रहे।

ये वह नोटिस, जो कि स्कूल की ओर से जारी किया गया था-
Dear Parents,
As per the orders of District Collector,there will be no classes for students on Saturday,17th august,2019.
There is a parents Teachers Meet for classes I to XII tomorrow ie. 17/08/2019 the timings are 10:00 am to 12:00 noon.Students presence is optional.
Regards
Principal
Sophia Sr.Sec.School

error: Content is protected !!