सिन्ध के स्वामी साधराम साहिब रेहडकी का सत्संग 23 को

अजमेर -18 अगस्त संत कवंरराम साहिब के स्थान सिन्ध रीहडकी के परम श्रृद्धेय स्वामी साधराम साहिब के अजमेर आगमन पर सस्संग, भज्न व आर्शीवचन का धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन आगामी 23 अगस्त को सायं 8 बजे से संत कवंरराम स्कूल, आशा गंज पर किया जायेगा।
अध्यक्ष नरेन शाहणी भगत ने बताया कि देश भर में हो रहे धार्मिक में जोधपुर होते हुये स्वामी जी 23 अगस्त को अजमेर एक दिवसीय कार्यक्रम पर अजमेर आ रहे हैं उनके साथ सिन्ध के मशहूर कलाकार लखमीचन्द अपनी पार्टी के साथ आ रहे हैं जो अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें।
सचिव लाल बूलचंदाणी ने बताया कि संत कवंरराम विद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से स्वागत गीत व अजमेर के दूरदर्शन कलाकार घनश्याम भगत व लता ठारवाणी द्वारा संत कवंरराम के भजन प्रस्तुत किये जायेगें।
स्वामी जी के आगमन पर अजमेर के सभी धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की संत कवंरराम धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी को ऐसे धार्मिक आयोजन से जोडने की चर्चा की गई।

error: Content is protected !!