आधुनिक भारत एवं संचार क्रांति के जनक थे राजीव गांधी

अजमेर ! सम्राट पृथ्वीराज राजकीय महाविद्यालय अजमेर एवं राजीव गांधी स्टडी सर्किल द्वारा भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वी जयंती पर मनाए जा रहे सद्भावना दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी का आयोजन उद्योगपति एवं पूर्व छात्र राजेंद्र गोयल के मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मुन्ना लाल अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेंद्र गोयल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता एवं संचार क्रांति के जनक थे उनकी दूरदर्शिता के कारण ही आज भारत विश्व में सम्मानजनक स्थिति में है पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने युवा एवं महिलाओं के विकास के लिए जो प्रयास किए उसका परिणाम आज देश के सामने है।
विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मुन्ना लाल अग्रवाल ने कहा कि स्व. श्री राजीव गांधी जी ने विकसित भारत का जो सपना देखा था उसके तहत भारत में आईटी और दूरसंचार क्षेत्र की नींव रखी गई। उन्होंने युवाओं को देश के निर्माण में भागीदारी निभाने के लिए सदैव प्रेरित किया। देश के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा ।
विचार गोष्ठी में भारत की अल्ट्रा रनर सुश्री सूफिया खान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी युवा पीढ़ी के प्रेरक रहे हैं तथा उन्होंने युवा पीढ़ी की हमेशा हौसला अफजाई की, राजीव गांधी की कुर्बानी युवा पीढ़ी सदैव याद करती रहेगी । विचार गोष्ठी में व्याख्याता नेहा शर्मा ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा देश के विकास में किए गए कार्यों का सजीव चित्रण किया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी में महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं समाजसेवी शिव कुमार बंसल सब्बा खान विशेष अतिथि उपस्थित थे।
विचार गोष्ठी में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ मंजुला मिश्रा मीना असवानी डॉ रेणु शर्मा गजेंद्र बोहरा कपिल सरस्वत डीन एल के व्यास डॉ सुरेश गोयल डॉ वेद प्रकाश आर डी उपाध्याय डॉ अनुराधा त्रिपाठी आदि ने विचार व्यक्त किए ।
विचार गोष्ठी का संचालन डा रेनु पूनिया ने किया एवं अंत में राजीव गांधी स्टडी सर्किल की जिला समन्वयक सुनीता पचौरी ने आभार व्यक्त किया।
पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री राजीव गांधी की जयन्ती पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के प्रांगण में प्राचार्य मुन्ना लाल अग्रवाल के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने 50 फलदार एवं छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया।

डॉ मुन्नालाल अग्रवाल
प्राचार्य
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय मोबाइल नंबर 9521261818

error: Content is protected !!