महिला उत्पीड़न व दलित उत्पीड़न पर निष्क्रियता के विरोध में प्रदर्शन 23 को

अजमेर 21 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा आगामी 23 अगस्त को राजस्थान सरकार द्वारा महिला उत्पीड़न तथा दलित उत्पीड़न के विरुद्ध निष्क्रियता के चलते धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिला अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने बताया कि यह प्रदर्शन डाक बंगले से दोपहर 12ः00 बजे प्रारंभ होकर कलक्ट्रेट पहुंचेगा इस की व्यवस्थाओं के लिए आज बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला पदाधिकारी मोर्चा के अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाएं दी गई है। पूर्व मंत्री तथा विधायक अनिता भदेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के विरोध में आमजन में भारी रोष है और हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को इस प्रदर्शन कार्यक्रम में अपने – अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होना चाहिए आज की इस व्यवस्था बैठक में महापौर धर्मेंद्र गहलोत, उपमहापौर संपत सांखला, जिला महामंत्री रमेश सोनी , जय किशन पारवानी, आनंद सिंह राजावत, उपाध्यक्ष घीसुलाल गढ़वाल, रमेश चंद शर्मा ,सुलोचना शुक्ला, संजीव नागर, विकास सोनगरा ,रविंद्र जसोरिया ,जिला मंत्री विजय दिवाकर ,उषा किरण जोशी ,अशोक राठी, विनोद कंवर, प्रचार मंत्री संदीप गोयल ,मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा ,राजकुमार लालवानी ,मुकेश खींची, बलराज कच्छावा ,राजेश शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा गोस्वामी, प्रवक्ता प्रवीण जैन ,रोहित यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रचार मंत्री
संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!