शूटिंग के लिए किशनगढ़ पहुंची दूरदर्शन की टीम

सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के डिजिटल इण्डिया अभियान को साकार कर रहे कॉमन सर्विस सेन्टर को लेकर दूरदर्शन के “युवा तरंग” कार्यक्रम के अंतर्गत सम्पूर्ण राजस्थान से केवल किशनगढ़ के कॉमन सर्विस सेन्टर की शूटिंग की गई|
भारत सरकार के डिजिटल इण्डिया अभियान के अंतर्गत स्थापित कॉमन सर्विस सेन्टर पर बुधवार को दूरदर्शन की टीम किशनगढ़ पहुंची| इस टीम ने ओसवाली मोहल्ला स्थित कॉमन सर्विस सेन्टर पर विडियो रिकॉर्डिंग की| दूरदर्शन केन्द्र के साप्ताहिक कार्यक्रम “युवा तरंग” नामक कार्यक्रम पर रिकॉर्डिंग का प्रसारण सितम्बर माह में किया जायेगा| कार्यक्रम शूटिंग में केंद्र के समकित जैन शास्त्री से साक्षात्कार लिया गया| साथ ही कॉमन सर्विस सेन्टर किशनगढ़ द्वारा क्षेत्र के नागरिको को हुए लाभ को लेते हुए लाभार्थियों के भी सीन लिए गए| जिसमे जीवन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट सेवा, टिकिटिंग सेवा, पेंशन निकासी इत्यादि विभिन्न सेवाओं के लाभार्थियों से भी साक्षात्कार लिया गया| दूरदर्शन टीम ने कॉमन सर्विस सेंटर किशनगढ़ पर 3-4 घंटे रुक कर पुरे कार्यक्रम के सीन शूट किए| कार्यक्रम की रिकॉर्डिग केंद्र के कार्यक्रम निदेशक अकमल अब्बास के निर्देशन में की गई, जबकि सूत्रधार के रूप में अप्लव ने अहम भूमिका निभाई।

error: Content is protected !!