एक क्लिक पर मिलेगी अजमेर स्टेशन से संबंधित जानकारी

अब आमजन और रेल उपभोक्ताओं को एक क्लिक पर अजमेर स्टेशन से सम्बंधित महत्वपूर्ण व उपयोगी जानकारियाँ प्राप्त हो सकेगी क्यों की अजमेर मंडल द्वारा अजमेर स्टेशन की वेबसाइट ajmerstation.in विकसित की गयी है जिसमे अजमेर स्टेशन से सम्बंधित जानकारियाँ उपलब्ध करायी गयी है | आज दिनांक 20.8.2019 को मंडल कार्यालय में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार तथा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा नामित केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर तैयार की गई इस वेबसाइट शुभारम्भ किया गया |
उल्लेखनीय है कि अजमेर स्टेशन देश के 37 स्टेशनों में से एक है जहां नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा निर्देशित इस प्रकार की वेबसाइट को विकसित किया गया है| उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर व जोधपुर स्टेशन के पश्चात अजमेर स्टेशन की इसप्रकार की वेबसाइट विकसित की गई | यह वेबसाइट आमजन हेतु उपयोगी है क्योंकि इस वेबसाइट में अजमेर स्टेशन से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी व फोटोग्राफ उपलब्ध है जो आमजन को अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर पर इंटरनेट के माध्यम से आसानी से उपलब्ध हो जाएगी | इस वेबसाइट में अजमेर स्टेशन संबधित विभिन्न जानकारियां जैसे खानपान स्टॉल, एटीएम, बुक स्टॉल, रेलवे कार्यालय, यात्री सहायता बूथ तथा अजमेर के विभिन्न पर्यटन स्थल सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध करायी गयी है | इस वेबसाइट के द्वारा यात्री रेल यात्री सुविधाओं से संबंधित अपनी समस्याओं की ऑन लाइन शिकायत कर सकेंगे व सुझाव भी दे सकेंगे| जिनकी सतत रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी और समाधान भी किया जाएगा |
इससे पूर्व आज ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा नामित केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधियों ने अजमेर स्टेशन व मदार में आटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट का निरीक्षण किया और इस और रेलवे के सन्दर्भ में पर्यावरण से सम्बंधित विभिन्न बिदुओं पर विचार विमर्श किया |
वरिष्ठ जन सम्पर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!