जैन समाज के शिष्ट मण्डल व श्री दिगम्बर जैन बीसपन्थ पंचायत बड़ा धड़ा नसियाजी की और से जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज के पास करीब 200 वर्ष पुराने व जैन समाज के आस्था के प्रतीक सुमेरु पर्वत (पाण्डु शिला) के हटाये जाने से रोकने व बचाने हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।जैन समाज की और से अध्यक्ष प्रदीप पाटनी व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि ये स्थान समस्त जैन समाज की आस्था का प्रतीक है ।गत कुछ दिनों से यहाँ अस्पताल प्रसाशन द्वारा अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है तथा पता चला है कि जैन समाज के इस आस्था के स्थान को हटा कर भी निर्माण करने की योजना है ।इससे जैन समाज मे काफी आक्रोश है इस स्थान पर करीब 1200 गज जमीन पँचायत जैन समाज के नाम है। अगर किसी भी तरह यहाँ निर्माण कार्य होताहै तो जैनसमाज के लोगों को आंदोलन के लिए मजबूर होने पड़ेगा। इस हेतु शिष्ट मंडल ने जिला कलेक्टर महोदय को कहा कि इस पर तुरन्त निर्णय ले कर या तो जैन समाज कि आस्था के प्रतीक को तोड़ने व हटाने की कार्यवाही रोकी जाए या अन्यत्र स्थान उपलब्ध करवाया जाए।अन्यथा जैन समाज को कानूनी कर्यवाही व आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।आज ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रदीप पाटनी, कमल गंगवाल , बसन्त सेठी, अनिल गदिया मनीष सेठी प्रकाश पाटनी ,आकाश सेठी व अन्य कई लोग मौजूद थे
कमल गंगवाल
9829007484
