किलबिल में झूमे बच्चे

मीनू स्कूल चाचियावास में सम्पन्न हुआ 14 वॉ इन्क्लूसिव बाल मेला
दिनांकः 22 अगस्त 2019: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल द्वारा संचालित मीनू इन्क्लूसिव स्कूल चाचियावास के द्वारा 14 वें इन्क्लूसिव बाल मेले ”किलबिल“ का आयोजन किया गया। संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक के अनुसार किलबिल में 30 से अधिक स्कूलों के लगभग 1500 विषेष व सामान्य बच्चों ने भाग लिया।
”किलबिल“ का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अरविन्द सेन्गवा (अति. जिला मजिस्ट्रेट अजमेर), ड़ॉ. सुमन सेन्गवा के द्वारा किया गया। श्री किषन सिंह भाटी (अति. पुलिस अधिक्षक ग्रामीण अजमेर), श्रीमती अल्का भाटी (उपाध्यक्ष दी मदामें ग्रुप), श्रीमती नीता टण्डन प्रिन्सिपल अग्रबन्धु सिनियर सैकेण्डरी स्कूल अजमेर, श्री सुरज करण गुर्जर (सरपंच चाचियावास, अजमेर) .ने विषिष्ट अतिथि के रूप में षिरकत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौषिक ने सभी का स्वागत कर किलबिल बाल मेले के उद्देष्य व आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इस तरह के आयोजनों से मनोरंजन के साथ-साथ विषेष बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ सम्मिलित मंच प्रदान करने के माध्यम से उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं व सृजनात्मकता को बाहर लाया जा सकता है।
श्री सेन्गवा ने मयूर स्कूल, टर्निंग पोईंट, क्षैत्रिय षिक्षण संस्थान अजमेर, अजयमेरू लेडिस क्लब अजमेर, कैन्द्रिय विष्ववि़द्यालय बान्दरसिन्दरी अजमेर, मीनू स्कूल चाचियावास, अजमेर, द्वारा मेले में लगाई गई संस्थागत प्रदर्षनी व प्रतियोगिता स्टालों का अवलोकन कर बच्चों के लिए आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली। श्री सेन्गवा ने इस अवसर पर कहा की चैलेजिंग चैलेन्जेज गतिविधियों के माध्यम से प्रत्येक सामान्य व्यक्ति को विषेष आवष्यकता बाले बच्चे के क्रिया कलापों में आने वाली चुनौतियों को स्वयं महसूस करने से ही इनके प्रति अधिक संवेदनषील बनाया जा सकता है।
मेले के दौरान बच्चों ने विभिन्न खेल गतिविधियों व मनोरंजक प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया बच्चों के लिये मुख्य आकर्षण का केन्द्र चैलेजिंग चैलेन्जेज गतिविधि रही जिसमें पैर से अपना नाम लिखना, एक हाथ से गुब्बारा फुलाना, चष्मा लगाकर रस्सी पर चलना, धण्टी मत बजाओ, लिप रीडिंग करके मैसेज बताना, मेमोरी गेम, आईने में देखकर रास्ता पार करना, बिना देखे छू कर चीजों को पहचानना आदि गतिविधियों में रोचकता से भाग लिया एवं पुरस्कार जीते।
मेला स्थल पर लगाई गई प्रदर्षनी में बच्चों के साथ अभिभावकों व अन्य सभी अतिथियों ने सम्मिलित षिक्षा, शीघ्र हस्तक्षेण, चुनौतिपूर्ण चुनौतियॉ, विषेष षिक्षा, चाइल्ड लाइन व बाल अधिकार, आजीविका संवर्धन, स्वास्थ्य जागरूकता, आदि कार्यो के बारे में फोटो, पोस्टर व बेनर आदि के माध्यम से संस्था के विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।
”किलबिल“ के फूड जोन में बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी भेल पूरी, चाट, कचौरी – समौसे, दही पपड़ी पेस्ट्री, पेटीज, केक आदि व्यंजनो का लुफ्त उठाया। स्कूल प्रांगण में लगे झूले व चकरी का भी बच्चों ने खूम आनन्द लिया। बच्चों ने राजस्थानी, देषभक्ती गानों के साथ साथ फिल्मी गानों पर नृत्य का जमकर आनन्द लिया।
किलबिल के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राहुल गुप्ता ( पिताम्बर टाईल्स ), तथा कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती पद्मिनी सिंह (मुख्य लेखाधिकारी पी.एच. ई. डी. विभाग अजमेर), .एवं अन्य विषिष्ट अतिथियों श्री अषोक कपूर ( निदेषक किषनगढ. एयरपोर्ट), श्री पंकज अग्रवाल, श्रीमती कामिनी अग्रवाल, श्री एस. एन गगरानी, श्री अनवर अली( ब्रांच हेड डि. सी बी. बैंक अजमेर), श्री राजीव मीश्रा, हनुमान दयाल बंसल, श्री प्रमोद मेहता, श्री तरूण रधुवंषी ( विषाल टायर), श्रीमती सुप्रीया रधुवंषी, श्री हनुमान भु, डॉ. अंकुर माथुर (क्षैत्रपाल हॉस्पिटल अजमेर) श्री के. आर बालोटिया ( मण्डल प्रबन्धक केनरा बैंक ब्यावर ), श्री गणपत बोहरा ब्यावर, के द्वारा इनामी ड्रा निकाले गये जिसके लिए सभी प्रतिभागी उत्सुक व जिज्ञासु रहे। कुल 303 लोगों को ड्रॉ में लेपटॉप, एल.ई.डी. टीवी. स्मार्ट फोन व अन्य सांत्वना पुरस्कार मिले।
संस्था सचिव एवं मुख्यकार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौषिक एवं निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने समस्त अतिथियों एवं किलबिल बाल मेले में आये सभी स्कूलों के बच्चों, अध्यापकों के साथ अभिभावकों व मेले में सहयोग प्रदान करने वाले सभी वोलेन्टियर्स, स्कूल, कॉलेज, संस्थाओं, संगठनों आदि सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। नेमीचन्द वैष्णव, तरूण शर्मा अनुराग सक्सेना, भगवान सहाय शर्मा, रणसिंह चीता, पद्मा चौहान, लक्ष्मण सिंह, ईष्वर शर्मा, श्रेया शर्मा, सत्तार मोहम्मद, आदि का सहयोग रहा।

राकेष कुमार कौषिक (निदेषक) मो.न. 9829140992

error: Content is protected !!