बाड़मेर सब जूनियर और केडेट जूडो टीम गंगानगर के लिए रवाना

20 खिलाड़ी करेंगे बाड़मेर का प्रतिनिधित्व
बाड़मेर 22 अगस्त / बाड़मेर की सब जूनियर और केडेट वर्ग ओपन जूडो टीम गंगानगर के लिए रवाना हुई। जूडो कोच खेमाराम चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 10 छात्र और 10 ही छात्राएं बाड़मेर का प्रतिनिधित्व करेगी। ये खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 23 से 25 अगस्त तक श्री गंगानगर में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। बाड़मेर जूडो टीम को एडवोकेट वीरमाराम बेनीवाल ने अग्रिम शुभकामनाए देते हुए रवाना किया। कोच एवं मैनेजर के रुप में भगराज मायला एवं माधव सियोल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगें। यह जानकारी जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुडडा ने दी।
सब जूनियर बालिका वर्ग में
36 किलो भार वर्ग में गीता
40 किलो भार वर्ग में अंजू
44 किलो भारवर्ग में उर्मिला
52 किलो भारवर्ग में रवीना
57 किलो भारवर्ग में जमना

सब जूनियर बालिक वर्ग में
40 किलो भारवर्ग दीपाराम
45 किलो भारवर्ग में सुरजाराम
50 किलो भारवर्ग में स्वरूप सिंह
60 किलो भारवर्ग में आर्यन चौधरी
प्लस 66 किलो भार में मानस

कैडेट बालिका वर्ग में
40 किलो भार वर्ग में अनिता
44 किलो भार वर्ग में मीना
48 किलो भार वर्ग में गंगा
52 किलो भार वर्ग में प्रियंका
57 किलो भारवर्ग में शायरी

केडेट बालक वर्ग में
50 किलो भार वर्ग में लाभूराम
55 किलो भार वर्ग में प्रेम सिंह
60 किलो भारवर्ग में अर्जुन सिंह
90 किलो भारवर्ग में देवाराम
प्लस 90 किलो भार वर्ग में विक्रम सिंह

तेजाराम हुडडा
प्रवक्ता
जूडो संघ, बाड़मेर
मो. 7073700302

error: Content is protected !!