शिकायत लेकर पहुंचने वालों से दुव्र्यवहार का आरोपी कनिष्ठ अभियंता निलंबित

अजमेर, 26 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीन डूंगरपुर जिले के दोवड़ा जीएसएस पर नियुक्त कनिष्ठ अभियंता सोहनलाल मीणा को उपभोक्ताओं से दुव्र्यवहार के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि आरोपी कनिष्ठ अभियंता के विरूद्ध विभागीय जांच कार्यवाही पूरी होने तक उसे निलंबित करने के आदेश जारी किए गए है। निलम्बन काल में कार्मिक का मुख्यालय संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कनिष्ठ अभियंता मीणा के विरूद्ध ग्रामीणों की ओर से शिकायत लेकर जाने पर गाली-गलौच एवं दुव्र्यवहार की शिकायतें मिली थी।
—000—

प्रबंध निदेशक करेंगे जनसुनवाई
अजमेर, 26 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी मंगलवार 27 अगस्त को विद्युत उपभोक्ताओं/आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए जनसुनवाई करेंगे।
प्रबंध निदेशक 27 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे से मध्यान्ह 12.30 बजे तक हाथी भाटा पावर हाऊस जयपुर रोड़ अजमेर में जनसुनवाई करेंगे। विद्युत उपभोक्ता, उपभोक्ता संगठन, किसान संगठन, स्वयं सेवी संगठन, आम नागरिक, कर्मचारी एवं कर्मचारी संगठन सुझाव देने एवं शिकायतों के समाधान के लिए 27 अगस्त को हाथीभाटा पावर हाऊस में प्रबंध निदेशक से मिल सकते है। जनसुनवाई का यह कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को जारी रहेगा जिसमें यथा संभव उपभोक्ताओं एवं आमजन को राहत पहुंचाने के प्रयास किए जाएगें। जनसुनवाई में उपस्थित होने वाले उपभोक्ता अपने प्रार्थना पत्रा का पंजीकरण 27 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे से प्रातः 11.00 बजे तक करा सकते है। इस समयावधि के पश्चात् आने वाले प्रार्थना पत्रों की सुनवाई आगामी जनसुनवाई शिविर में की जाएगी।

error: Content is protected !!