राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों का प्राथमिकता से करें निस्तारण

अजमेर, 26 अगस्त। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उनके विभाग से संबंधित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करें।
जिला कलक्टर सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर विभागीय प्रकरण अधिक होने से जिले की स्थिति अच्छी नहीं आती जो उचित नहीं है। सभी अधिकारी अपने -अपने प्रकरणों का तत्काल निस्तारित करें। राज सम्पर्क पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण नहीं होने से आमजन की समस्या का समाधान नहीं हो पाता, इसके लिए पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए बिना अनुमति लिए अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेगे। ऎसा पाए जाने पर इसे गम्भीरता से लिया जाएगा।
जिला कलक्टर ने आगामी पोषण माह के आयोजन के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि वे इस संबंध में पूर्ण तैयारी करें। कार्यक्रमों के लिए जनपगतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। इसमें चिकित्सा, शिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की आशा सहयोगिनी, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पूर्ण सहयोग लिया जाए। आगामी 30 अगस्त को विद्यालयों में होने वाली बाल सभा में भी पोषण कार्यक्रम के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी जाए।
उन्होंने कहा कि सभी गांवों का जल शक्ति अभियान के तहत जीपीएस मैपिंग किया जाए तथा अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए सभी पौधारोपण कार्य को वैबसाइट पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि जल भराव वाली बस्तियों में गंदे पानी की वजह से कोई बीमारी ना फैले इसके लिए पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग तथा बर्न ऑयल का छिड़काव किया जाए। उन्होंने नगर निगम को क्षेत्र में खाली पड़े प्लोटों में पानी भर जाने की समस्या के लिए नोटिस देने के भी निर्देश दिए। चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि खसरा रूबेला अभियान के तहत अब तक 6 लाख 81 हजार 831 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है।
जिला कलक्टर ने अजमेर विद्युत विकरण निगम लिमिटेड को निर्देश दिए कि वे बिना प्रशासनिक अनुमति के कोई सड़क नहीं खोदेंगे। ऎसा पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। उन्होंने जलदाय विभाग को पेयजल में पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन डालने के निर्देश दिए।
उन्होंने आरएसआरडीसी के अभियंता को निर्देश दिए कि एलिवेटेड रोड के साथ ही गुलाबबाड़ी आरओबी के कार्य में गति लाए । उन्होंने श्रम विभाग को भी निर्देश दिए कि वे श्रमिकों के पंजीयन कार्य में गति लाए। जिला कलक्टर ने भेड निष्क्रमण के दौरान व्यवस्थायें भी पुख्ता सुनिश्चित करें। अभी तक 63 हजार भेडें आ चुकी है। उन्होंने कृषक बीमा योजना के कार्य में भी गति लाने के निर्देश दिये। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग को अभियान के तहत बांधों के सुदृढी़करण, रैन वाटर हार्वेस्टिंग एवं पौधारोपण के कार्य कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर आईएएस प्रशिक्षु नित्या के, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री आनंदी लाल वैष्णव, श्री कैलाश चन्द्र लखारा सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला महिला सहायता समिति की बैठक 5 को
अजमेर, 26 अगस्त। जिला महिला सहायता समिति की बैठक 5 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उप निदेशक महिला अधिकारिता ने दी।

अतिशबाजी (पटाखों) की बिक्री के लिए आवेदनपत्र आमंत्रित
अजमेर, 26 अगस्त। आगामी दीपावली त्यौहार 2019 के अवसर पर अजमेर जिले में विस्फोटक नियम 2008 के अन्तर्गत अतिशबाजी (पटाखों) की बिक्री के लिए विस्फोटक अधिनियम की धारा 84 के तहत जारी किए जाने वाले अस्थाई अनुज्ञापत्र के लिए इच्छुक व्यक्तियों के आवेदनपत्र निर्धारित प्रपत्र में 6 सितम्बर शुक्रवार तक आमंत्रित किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि आवेदन पत्र पर दो रूपए का कार्ट फीस स्टॉम्प लगाना होगा, आवेदनपत्र के साथ 50 रूपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टॉम्प पर शपथपत्र नोटेरी पब्लिक से प्रमाणित करवाकर संलग्न किया जाएगा। शपथपत्र का प्रारूप आवेदनपत्र के साथ उपलब्ध होगा। आवेदनपत्र दो प्रतियों में पूर्ण एवं स्पष्ट रूप से भरकर प्रस्तावित व्यापार स्थल के स्पष्ट साईट प्लान, जिसमें व्यवसाय स्थल के चारो ओर की स्थिति दशाई हुई हो एवं पूर्ण पता मय हस्ताक्षरशुदा एवं अग्निशमन यंत्र भरा होने की रसीद के साथ प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि गत वर्षों में यदि अस्थाई अनुज्ञापत्र जारी किया गया हो तो उसकी फोटोप्रतियां संलग्न करनी होगी। अनुज्ञापत्र की शर्तों के अलावा जन सुरक्षा की दृष्टि से विस्फोटक सामग्री या विस्फोटक पदार्थ की एक दुकान से दूसरी दुकान की दूरी कम से कम 15 मीटर की होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि आवेदनपत्र निर्धारित प्रपत्र में संबंधित उपखण्ड कार्यालय से उपखण्ड क्षेत्र के लिए एवं एडीएम सिटी कार्याल्य अजमेर शहर के लिए एक रूपए की कीमत पर प्राप्त किया जाकर आवेदनपत्र पूर्ण रूप से भरकर संबंधित उपखण्ड कार्यालय तथा अजमेर शहर के लिए एडीएम सिटी कार्याल्य में 6 सितम्बर शुक्रवार तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। निर्धारित अन्तिम दिनांक 6 सितम्बर के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनपत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। अपूर्ण एवं अस्पष्ट आवेदपत्रों पर कार्यवाही संभव नही होगी।

मोहर्रम पर्व के लिए मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 26 अगस्त। जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर मोहर्रम 2019 की समस्त प्रशासनिक व्यवस्थाएं समय पर सम्पादित करने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
आदेश के तहत मेला मजिस्ट्रेट की सहायतार्थ उपायुक्त एडीए श्री हाकम खान, उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक श्री भगवत सिंह राठौड़, स्थानीय निकाय विभाग की उप निदेशक श्री रविन्द्र कुमार शर्मा तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की विशेषाधिकारी श्रीमती नीतू यादव को लगाया है।

मोहर्रम के लिए प्रशासनिक कैम्प मोती कटला में
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि मोहर्रम पर्व के लिए मोती कटला में 31 अगस्त/ एक सितम्बर से 11 सितम्बर तक प्रशासनिक कैम्प रहेगा। इस कैम्प के लिए तीन पारियों में कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। जो मेला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।

भिनाय में 82 मिली मीटर वर्षा दर्ज
अजमेर, 26 अगस्त। जिले में सोमवार प्रातः समाप्त हुए गत् 24 घण्टों में सर्वाधिक वर्षा भिनाय में 82 मिली मीटर दर्ज की गई। जबकि अजमेर में 26, श्रीनगर में 20, गेगल में 10, पुष्कर में 8, गोविंदगढ़ में 6, बुढ़ा पुष्कर में 3, नसीराबाद में 70, पीसांगन में 4, मांगलियावास में 20, किशनगढ़ में 22, बांदरसिंदरी में 3, रूपनगढ़ में 16, अरांई में 33, ब्यावर में 21, ब्यावर सहायक अभियंता में 20, जवाजा में 40, सरवाड़ में 39, सरवाड़ पुलिस थाना में 38, गोयला में 16, केकड़ी में 12, सांवर में 5, मसूदा मे 32, बिजयनगर में 53 तथा नारायण सागर में 35 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से अब तक 589.42 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है।

error: Content is protected !!