सूरजपुरा (शंकरखारोल)26अगस्त
समीपवर्ती ग्राम ताजपुरा में जन्माष्टमी के उपलक्ष मे ग्रामीणों की ओर से आयोजित युवा मेला कमेटी चैलेंज कप कब्बडी प्रतियोगिता का तीसरे दिन सोमवार को समापन हुआ। तीसरे दिन सोमवार को
सेमीफाइनल ताजपुरा व केरोट टीम के मुकाबले में ताजपुरा टीम ने केरोट
को हराकर ताजपुरा फाइनल मे पहुची।सापुण्दा व शिवसेना के मुकाबले मे सापुण्दा ने शिवसेना को हराकर फाइनल मुकाबले मे पहुची। फाइनल मुकाबला ताजपुरा व सापुण्दा टीम मे रौमांचक मुकाबला हुआ। जिसमे सापुण्दा टीम विजेता व ताजपुरा टीम उपविजेता रही। युवा मण्डल अध्यक्ष नंदकिशोर खारोल शिक्षक बंजरग लाल शर्मा व मण्डल सदस्यों ने प्रथम विजेता टीम सापुण्दा को 5100रूपये व उपविजेता ताजपुरा टीम को 2100रूपये की नकद राशि व पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।इस मौकै पर ओम प्रकाश यादव हेमराज जांगिड़ हेमंत गुर्जर धर्मराज खारोल हनुमान गुर्जर हनुमान खारोल प्रह्लाद खारोल प्रदीप खारोल महेंद्र यादव रामसिंह जाट किशन लाल गुर्जर हनुमान खारोल आदि मौजूद थे।