भारत को जानो प्रतियोगिता में 12000 विद्यार्थी लेंगे भाग

अजमेर 27 अगस्त । भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय प्रकल्प भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 28 अगस्त बुधवार को प्रांतीय स्तर पर किया जाएगा युवा शाखा संरक्षक संदीप गोयल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत अजमेर भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा ,युवा शाखा तथा आदर्श शाखा के आयोजन में 12000 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में भाग ले रहे है।
प्रकल्प प्रभारी देवेंद्र गर्ग ने बताया कि यह परीक्षा विद्यालय स्तर पर ही की जाएगी जहां 2 वर्ग निर्धारित है ष्कनिष्ठ वर्ग ष् कक्षा 6 से 8 का तथा ष्वरिष्ठ वर्ग ष् कक्षा 9 से 12 का है। युवा शाखा सचिव अनुज गर्ग ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय के लिए शाखा के सदस्य परीक्षा लेने के लिए जाएंगे जिसके लिए जिम्मेदारियां सुनिश्चित की गई है। मुख्य शाखा के अध्यक्ष अशोक गोयल तथा आदर्श शाखा के संरक्षक रामचंद्र शर्मा ने कहां की परीक्षा संबंधित तैयारियों पूर्ण कर ली गई है।

संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!