पुष्कर में निःषुल्क सुपर स्पेषियलिटी चिकित्सा एवं परामर्ष षिविर 1 सितम्बर को

तीर्थनगरी पुष्कर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग हो सकेंगे लाभांवित
मित्तल हाॅस्पिटल अजमेर के विषेषज्ञ डाक्टर देंगे निःषुल्क सेवाएं

अजमेर 28 अगस्त( )।श्री अखिल भारतीय दाधीच सेवा ट्रस्ट पुष्कर एवं मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में 1 सितम्बर 19 रविवार को हैलोज रोड पुष्कर स्थित दाधीच भवन में सुबह 10 से 1 बजे तक निःशुल्क सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित होगा। शिविर में तीर्थराज पुष्कर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रवासी लाभांवित हो सकेंगे।
कार्यक्रम संयोजक सोहनलाल दायमा ने बताया कि शिविर में मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ विवेक माथुर, हार्ट व वास्कुलर सर्जन डाॅ सूर्य, ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डाॅ सिद्धार्थ वर्मा, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डाॅ. रणवीरसिंह चैधरी कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ अर्पित जैन, तथा गैस्ट्रोएण्ट्रोलाॅजिस्ट डाॅ मनोज कुमार अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
हृदय की एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, बाईपास व वाल्व सर्जरी, बच्चों में जन्मजात हृदय रोग, दिल में छेद, हाथ-पैरों की खून की नसों में रूकावट आदि दिल की बीमारियों से पीड़ित, बे्रस्ट कैंसर, बच्चादानी का कैंसर, मुंह व गले का कैंसर, नसों की बीमारियों जैसे सिर या रीढ़ की हड्डी में चोट, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, सियाटिका आदि से पीड़ित रोगी शिविर का लाभ उठा सकते हंै। गुर्दे से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित डायलिसिस पर चल रहे रोगी, तथा लीवर, आॅंत, पेनक्रियास, गाॅलब्लेडर, व पेट संबंधित सभी रोगों के उपचार के लिए इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
दाधीच सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ओम प्रकाश दायमा ने बताया कि शिविर में पंजीकृत रोगियों की ई.सी.जी व ब्लड शुगर जांच निःशुल्क की जाएंगी, साथ ही 5 दिवस की दवाइयां निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। मंत्री घनश्याम सूंठवाल ने सभी समाजबंधुओं और पीड़ितों को शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि रोगी पूर्व में लिए गए चिकित्सा परामर्श पर्चे एवं रोग से संबंधित जांच रिपोर्ट यदि कोई हो तो वे भी अपने साथ अवश्य लाएं।
Santosh Gupta
Manager PR
Contact : 9116049809

error: Content is protected !!