नवासा-ऐ-रसूल कि चौकी धुलने की रस्म के साथ मोहर्रम शुरू

अजमेर / 31 अगस्त । निकटवर्ती ग्राम दौराई मे शिया समुदाय द्वारा शनिवार को नवासा ऐ रसूल हजरत इमाम हुसैन (अ.स.) की चौकी धोने की रस्म कर्बला पर अदा की गई। हर साल कि तरहा इस साल भी शनिवार सुबहा से ही शिया समुदाय के लोगों ने अपने अपने घरो पर काले झण्डे लगाने के साथ ही काले व हरे लिबास पहन लिए। अब सवा दौ माह तक शिया समुदाय मे खुशी के सारे कार्य बन्द हो गये। मोहर्रम के चांद का ऐलान होने के साथ ही मोहर्रम का महिना शुरू हो जायेगा। शिया समुदाय द्वारा जारी किये गये कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को नमाज़े मग़रिब के बाद कर्बला पर कुऐ के पानी से हजरत ईमाम हुसैन कि चौकीयां धुलने कि रस्म अदा कि गई। कर्बला से चौकीयों को मर्सिया पढते हुऐ ईमाम बारगाहो मे लाया गया। शिया समाज के प्रदेश महासचिव सैय्यद आसिफ अली ने कार्यक्रम कि जानकारी देते हुऐ बताया कि मोहर्रम कि पहली तारिख से दस मोहर्रम तक ग्राम कि सभी ईमाम बारगाहो मे देर रात तक मजलिसो का दौर चलेगा। इसी प्रकार अजमेर जिले मे शिया समुदाय की अन्य बस्तीयो मे भी मोहर्रम के कार्यक्रम होते है । जैसे तारागढ़, सुरजपुरा, गुवाडिया, मोतीपुरा ,रूपनगढ़, खरवा, पीपलाज, ब्यावर, नसीराबाद, राजौसी सहीत कई जगहो पर मोहर्रम मे हजरत ईमाम हुसैन कि याद मे मजलिसो के प्रोग्राम किये जाते है।

error: Content is protected !!