देशभर के सिन्धी समाज के संत.महात्माओं का सम्मेलन हऱिद्धार में 14 से

श्रीचन्द्र जी महाराज
अजमेर- 9 अगस्त – अखिल भारतीय सिन्धू संत समाज की ओर उदासीनाचार्य जगद्गुरू श्री श्रीचन्द्र जी महाराज के 525वें प्राकट्य महोत्सव के उपलक्ष में तीन दिवसीय 14 से 16 सितम्बर 2019 तक हरिद्धार स्थित श्री गुरू मण्डल आश्रम, देवपुरा में सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। सम्पूर्ण सेवा हरिशरणार्थी महंत डॉ. स्वामी गंगादास उदासीन श्री जुगत निवास निरंजनी अखाडा रोड़ श्रवण नाथ नगर हरिद्वार द्वारा की जायेगी।
राष्ट्रीय महामंत्री महंत श्यामदास उदासीन ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन में ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी व संत समाज के साथ सिन्धी संस्थाओं, पंचायतों व पण्डितों को आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन के दूसरे दिन 15 सितम्बर को देश भर की पंचायतों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की एक विचार गोष्ठी रखी गई है जिसमें सिन्धी भाषा, संस्कृति व सनातन धर्म को युवा पीढी से जोडने, धर्मातरण व लव जेहाद पर रोक, कन्याओं के विवाह सम्बंध, देवनागिरी में धर्म ग्रंथ प्रकाशन, सामाजिक बुराईयों पर नियंत्रण करना, पर्यावरण का ध्यान रखकर पेड़ मित्र बनाना, सिन्धु तीर्थ स्थान बनाने की चर्चा सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जायेगी।
16 सितम्बर उदासीनाचार्य जगतगुरू श्री श्रीचन्द्र जी महाराज के 525वें प्राकट्य महोत्सव के तहत श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महन्त, श्रीमहन्त व महामण्डलेश्वरों के हमंे आर्शीवाद प्राप्त होंगे। हरिद्वार के गुरू मण्डल आश्रम के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी भगवतस्वरूप जी महाराज, बाबा रामदेव जी व अन्य महापुरूषों का भी हमें सानिध्य प्राप्त होगा। सम्मेलन में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री , सांसदांे, विधायकों व अन्य मंत्रीयों के आने की सम्भावना है। यह सम्मेलन भव्य व अद्भुद सम्मेलन साबित होगा। जहां धार्मिक व सामाजिक समस्याओं पर चर्चा होगी व सनातन धर्म पर पूर्ण रूप से विवेचना की जाएगी।
महंत स्वरूपदास उदासीन ने बताया कि तीसरे दिन बाबा श्रीचन्द्र के 525वें प्रकाट्य महोत्सव के उपलक्ष में जीवन चरित्र संगोष्ठी व महापुरूषों के प्रवचन होगें जिसमें देशभर से आये महापुरूषों व संतो का आर्शीवाद प्राप्त होगा।

(महंत श्यामदास)
राष्ट्रीय महामंत्री,
मो.9414314112

error: Content is protected !!