दिव्यांगता काबिलियत की मोहताज नही होती है

संस्था मे मनाया 32वां पंजीकरण दिवस
दिनंाक 04.09.2019 बुधवार, अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था, चाचियावास ने 32 वां पंजीकरण दिवस बडे धूमधाम के साथ मनाया । कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. विवेक कुमार षर्मा (क्षेत्रपाल अस्पताल अजमेर) कार्यक्रम अध्यक्ष वीरा इन्दु जैन, (चैयरपर्सन महावीर इन्टरनेषनल अजमेर) वीर सुभाश चान्दना, अमनदीप जैन, मानेन्द्र जोधा, कोमल आलवानी, विनय पटेल, (भगवंत विष्वविद्यालय, अजमेर) क्षमा आर. कौषिक, राकेष कुमार कौषिक आदि द्वारा सरस्वती पूजन और संस्था संस्थापक सागरमल कौषिक की प्रतिमा पर पुश्प चढाकर पंजीकरण दिवस कार्यक्रम का षुभारम्भ किया । संस्था निदेषक ने जानकारी देते हुए बताया की संस्था का रजिस्ट्रेषन 04 सितम्बर 1988 को हुआ था वर्तमान मे संस्था द्वारा दिव्यांगों के लिए षीघ्र हस्तक्षेपण केन्द्र, सम्मिलित विद्यालय, समुदाय पुनर्वास कार्यक्रम एवं व्यावसायिक प्रषिक्षण केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं । अतिथियों ने दिव्यांग बच्चों के संग केक काटकर संस्था पंजीकरण दिवस की खुषियां बांटी । दिव्यांग बच्चो ने सामूहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया मुख्य अतिथि डॉ. षर्मा ने उद्बोधन के दौरान बताया की ये दिव्यांग बच्चे समाज का अभिन्न अंग है संस्था षिक्षण प्रषिक्षण देकर इनको आत्मनिर्भर बनाने का बेहतरीन प्रयास कर रही है । कार्यक्रम के अन्त मे संस्था का स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम मे मीनू स्कूल व सागर कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।

error: Content is protected !!