बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित

वसई रोड-नालासोपारा-विरार रेलखण्डों के मध्य भारी बारिष व ट्रेक के मध्य पानी भरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाऐं निम्नानुसार प्रभावित होगीः-
रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेषन से)
1. गाड़ी संख्या 22950, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 05.09.19 को रद्द।
पुनः संचालित रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेषन से)
1. गाड़ी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस दिनांक 07.09.19 को अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस दिनांक 06.09.19 को अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेषन से)
1. गाड़ी संख्या 16210, मैसूर-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 03.09.19 को मैसूर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पनवल-इगतपुरी-खंडवा जं.-इटारसी जं.-भोपाल जं.-मक्सी-नागदा जं.-चंदेरिया होकर संचालित होगी।

वरि. जन सम्पर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर

नोटः- उत्तर पष्चिम रेलवे का आप फेसबुक एवं ट्वीटर पेज /NWRailways पर भी अवलोकन कर सकते है।

error: Content is protected !!