शिक्षक दिवस सम्मान

आज शिक्षक दिवस के मौके पर चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप के सदस्यों द्वारा शिक्षक दिवस को सरस्वती महोत्सव के रूप में मनाते हुए 3 शिक्षकों का सम्मान किया.. ऐसे शिक्षक जो निस्वार्थ भाव से गरीब बच्चों को अपने खाली समय में पढ़ाते हैं वह उनकी जरूरत की स्टेशनरी सामग्री एवं ट्यूशन फीस भी उपलब्ध कराते हैं ऐसे डॉ राजश्री वैद्य शिक्षिका इति शर्मा एवं शिक्षिका अनामिका अग्रवाल जी को एक महाविद्यालय जाकर मां सरस्वती की प्रतिमा एवं विवेकानंद जी की शील्ड सम्मान स्वरूप देकर सम्मानित किया… ग्रुप के राजकुमार जी ने कहा एक शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता है आज जो युवा पीढ़ी है वह देश का भविष्य है एवं इन युवाओं को आज के हमारे महान शिक्षक एक नीतिगत शिक्षा देकर शिक्षित कर रहे हैं… और सालों से करते आ रहे हैं…. पूरे वर्ष में केवल एक यही दिन है जब हम उनको सम्मानित कर पा रहे हैं ऐसे में हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं की हमें ऐसा मौका मिला जब हम उन्हें सम्मानित कर पा रहे हैं …जिन्होंने हमें इस काबिल बनाया है जिन्होंने हमें सिखाया है और जिंदगी का अर्थ समझाया है ..ग्रुप के छोटे युवा सदस्यों द्वारा तिलक कर श्रीफल देकर उन 3 शिक्षकों को सम्मानित किया गया

error: Content is protected !!