पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्र अहम भूमिका निभाए -वैष्णव

अजमेर ! अतिरिक्त जिला कलेक्टर आनंदी लाल वैष्णव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के लिए युवा एवं छात्र वर्ग को अहम भूमिका निभानी चाहिए।
अतिरिक्त कलेक्टर वैष्णव आज भगवंत यूनिवर्सिटी परिसर में पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट अजमेर द्वारा क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करने के बाद वृक्षों की देखभाल भी करनी चाहिए।
अतिरिक्त कलेक्टर वैष्णव ने कहा कि वर्तमान में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए युवा एवं छात्र वर्ग को वृक्षारोपण करना चाहिए !
इस अवसर पर भगवंत यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर वी के शर्मा ने कहा कि युवा एवं छात्र वर्ग को वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा स्वस्थ वातावरण के लिए प्रत्येक युवा को एक पेड़ लगाना चाहिए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में वाटर शेड के परियोजना प्रबंधक एवं अधीक्षण अभियंता सतनारायण उपाध्याय कुलपति प्रो वी के शर्मा ,डीन धर्मेंद्र दुबे रजिस्टार डा दिनेश मंडोर पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश कुमार बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक जीएस सिसोदिया के नेतृत्व में भगवंत यूनिवर्सिटी परिसर में सो छायादार एवं फलदार वृक्षों का मय ट्री गार्ड के वृक्षारोपण किया गया एवं 400 पौधे छात्रों को वितरित किए।
इस अवसर पर शिव कुमार बंसल सबा खान वाटर शेड के कनिष्ठ अभियंता शलभ टंडन सौरव यादव सुखपाल जांगिड़ डॉ संजय मिश्रा मुकेश विश्नोई अंकित सिंह पी रमेश डॉ मोहम्मद शाकिर कोमल अलवानी डॉ कार्तिकेय मयंक सक्सेना आदि ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ यादव ने किया!

error: Content is protected !!