नेपाल पशुपतिनाथ महोदव की यात्रा के लिए समूह रवाना

अजमेर 09 सितम्बर ( ) श्री अग्रवाल यात्रा गु्रप अजमेर के संयोजक दिनेष जैन गोयल एवं के.जी. गोयल के नेतृत्व में अजमेर जिले के अग्रवाल परिवारों के 125 व्यक्तियों का समूह नेपाल पशुपतिनाथ महोदव एवं अन्य दर्षनीय स्थलों की यात्रा हेतु दिनांक 31 अगस्त 2019 को प्रातः 6ः35 बजे द्वितीय श्रेणी ए.सी., तृतीय श्रेणी ए.सी. में ट्रेन द्वारा प्रस्थान किया। उक्त यात्रा के दौरान डोलेष्वर महादेव मन्दिर, सांगा षिव मन्दिर, पोखरा की फेवा झील में बोटिंग व मन्दिर दर्षन, पषुपतिनाथ मन्दिर, बौद्ध मन्दिर, केबल कार द्वारा मनोकामना माता मंदिर, गोरखपुर में श्री गोरखनाथ मन्दिर आदि दर्षनीय व धार्मिक यात्राओं का बड़ी संख्या में सभी धर्म प्रेमियों ने दर्षन लाभ उठाया। दिनांक 06 सितम्बर को गोरखपुर भ्रमण के पश्चात् रात्रि 9ः00 बजे कामाख्या एक्सप्रेस से प्रस्थान कर दिनांक 07 सितम्बर को रात्रि 11ः00 बजे सभी यात्री सकुषल अजमेर लौटें। इस यात्रा में 100 से अधिक सीनियर सिटीजन थे। संयोजकों द्वारा इतनी बड़ी संख्या में यात्रा का आयोजन कराया जो सराहनीय हे। यात्रा में सभी यात्रियों ने भजनो के साथ भाव विभोर होते हुए झूमने एवं गाने का आनंद लिया। यात्रा में यात्रियों को हाउजी, ताष, एक मिनिट गेम्स आदि खेल खिलाये गये। सभी स्थाना पर विभिन्न प्रकार के पकवान परोसे गये।
इस अविस्मरणीय यात्रा के सफल आयोजन में के.जी. गोयल, दिनेष जैन, अनिल कुमार गोयल, दिनेष परनामी, रमाकांत अग्रवाल, पंकज जैन एवं अप्रत्यक्ष रूप से सावरमल अग्रवाल नेपाल वाले व वेद प्रकाष कालरा का विषेष सहयोग रहा।

(दिनेष जैन)
संयोजक
मो. 9829054155

error: Content is protected !!