पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक नागरिक अहम भूमिका निभाए – भाटी

अजमेर ! राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं उद्योगपति हेमंत भाटी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के लिए प्रत्येक नागरिक को अहम भूमिका निभानी चाहिए।
पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट अजमेर द्वारा क्लीन अजमेर ग्रीन अजमेर कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करने के बाद वृक्षों की देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा सड़के चौड़ी होने की वजह से यहां हरे भरे पेड़ कट गए 7 पिपली बालाजी मंदिर के आसपास सभी वृक्ष उजड़ गई पुनः स्वरूप लाने के लिए यह एक सराहनीय प्रयास है !
वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने रिलायंस फ्रेश के सामने ट्री गार्ड सहित वृक्ष लगाया और कहा कि वृक्षों से जलवायु परिवर्तन पर अंकुश लगेगा और साफ स्वच्छ ऑक्सीजन लोगों को प्राप्त होगी
पूर्वांचल के मुख्य ट्रस्टी रजनीश कुमार ने कहा पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए ! उन्होंने कहा कि पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों सामाजिक संस्थाओं एवं गैर राजनीतिक संगठनों को हमारी संस्था ट्री गार्ड और पेड़ निशुल्क उपलब्ध कराएगी ।
इस अवसर पर सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय जागृति मंच की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता चौहान ने कहा महिलाओं को पर्यावरण सुरक्षा के लिए सबसे ज्यादा आगे आना चाहिए क्योंकि घर की देखभाल करने का अनुभव उन्हें ज्यादा होता है और पेड़ों को वह अपने परिवार के सदस्य की तरह संभाल सकती हैं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के संयोजक ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेश चौहान ने 100 छायादार एवं फलदार वृक्षों का मय ट्री गार्ड का वितरण किया गया
इस अवसर पर प्रताप यादव कैलाश कोमल अंकुर त्यागी रेखा गहलोत बाबूलाल अग्रवाल रामकन्या गहलोत नीतू गहलोत इंदु अजमेरा राजकुमारी टाक अग्रवाल मनीष सेठी श्याम प्रजापति दयानंद चतुर्वेदी दिनेश वासन राकेश चौहान अनीस मारोठिया मामराज सेन बालमुकुंद टॉक बाबूलाल गढ़वाल हेमराज सिसोदिया नवीन कच्छावा ,हम प्रकाश रमेश चौहान आशा सांखला विजयलक्ष्मी सिसोदिया ममता सैनी राजू सांखला सेवा राम चौहान सुशीला चौहान रामबाबू वशिष्ठ संतोष मंजू अजमेरा आशा सांखला महादेव सुराणा राकेश मेघवाल मधु चौहान अतुल अग्रवाल आदि मौजुद थे। कार्यक्रम का संचालन सौरभ यादव ने किया।
इस अवसर पर अतुल अग्रवाल कैलाश कोमल नवीन कच्छावा अंकुर त्यागी रेखा गहलोत बाबूलाल अग्रवाल रामकन्या गहलोत नीतू गहलोत इंदु अजमेरा राजकुमारी टाक अग्रवाल मनीष सेठी श्याम प्रजापति दयानंद चतुर्वेदी दिनेश वासन राकेश चौहान अनीस मारोठिया मामराज सेन बालमुकुंद टॉक बाबूलाल गढ़वाल हेमराज सिसोदिया नवीन कच्छावा अंकुर त्यागी हम प्रकाश रमेश चौहान आशा सांखला विजयलक्ष्मी सिसोदिया ममता सैनी राजू सांखला सेवा राम चौहान सुशीला चौहान रामबाबू वशिष्ठ संतोष मंजू अजमेरा आशा सांखला महादेव सुराणा राकेश मेघवाल मधु चौहान
आदी मौजुद थे।

error: Content is protected !!