बच्चों की निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, अजमेर के तत्वाधान में आज दिनांक 15.09.19 (रविवार) को निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रेल कर्मचारियों के 7 से 13 वर्ष तक के कुल 60 बच्चों ने भाग लिया ।
उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा श्रीमति प्रतिभा कश्यप के अनुसार बच्चों की इस प्रतियोगिता में आयु के आधार पर तीन ग्रुप बनाये गये । प्रथम ग्रुप में 7 से 9 वर्ष द्वितीय ग्रुप में 9 से 11 वर्ष व तृतीय ग्रुप में 11 से 13 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया। अलग- अलग ग्रुप के बच्चों को अलग-अलग विषयों पर निबंध लिखने के लिए दिया गया । निबन्ध प्रतियोगिता आज प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक कचहरी रोड महाराष्ट्र मंडल के सामने स्थित अधिकारी क्लब अजमेर तथा रेलवे सैकण्डरी स्कूल आबूरोड में एक साथ आयोजित की गई ।
बच्चों को निबन्ध हेतु दिये गये विषय इस प्रकार थेः—
प्रथम ग्रुप में 7 से 9 वर्ष
मेरे जन्मदिन की पार्टी अथवा मेरा प्रिय त्यौहार या मेरा प्रिय पशु
द्वितीय ग्रुप में 9 से 11 वर्ष
मेरी तीन इच्छाएं अथवा मेरी सर्वश्रेष्ठ याद या स्वतंत्रता दिवस
तृतीय ग्रुप में 11 से 13 वर्ष
मैं क्या बनना चाहता/चाहती हूँ एक …. या प्रदुषण का हमारे जीवन पर प्रभाव या जल बचाओ
इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा श्रीमति प्रतिभा कश्यप के अलावा संयुक्त सचिव श्रीमती चन्द्रिका तथा कोषाध्यकक्षा श्रीमती आर. कामेश्वरी बालाजी सहित संगठन की अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थी |

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!