सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छेड़ी जंग संस्कार भारती के कलाकारों ने

अजमेर, अजमेर रेलवे स्टेशन के मुख्य प्लेटफार्म पर संस्कार भारती अजमेर इकाई द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जन जागृति फैलाने हेतु एक विशाल रंगोली का चित्रांकन किया गया l जिसका उद्घाटन अजमेर मंडल के एडीआरएम आदित्य मंगल ने दीप प्रज्वलन कर किया l
मुख्य अतिथि मंगल ने कहां कि वर्तमान में भारतीय रेलवे देश को सिंगल न्यूज़ प्लास्टिक से मुक्त करने की दिशा में बड़े कदम उठा रहा है l शीघ्र ही प्लेटफार्म पर पानी की बोतल एवं प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे एवं उससे होने वाले दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागृत किया जाएगा l संस्था अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि संस्कार भारती शीघ्र ही एक जन-जागृति अभियान चलाएगी जिसमें लोगों को प्लास्टिक की थैली से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागृत किया जाएगा एवं कपड़े के थैले वितरित किए जाएंगे l
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करने की घोषणा की इसी संख्या में संस्कार भारती के कलाकार रंगोली कलाकार संजय कुमार सेठी ने स्टेशन परिसर में 10 फुट की विशाल रंगोली का चित्रांकन अलका शर्मा, छवि दगदी एवं प्रियंका सेठी के सहयोग से किया l रंगोली के माध्यम से स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को यह संदेश दिया गया पानी की प्लास्टिक बोतल का उपयोग कम से कम करें, पॉलिथीन की थैली, खाने-पीने के सामानों के पाउच का उपयोग कम करें एवं उन्हें निश्चित स्थान पर कचरा दान मैं ही डालें l क्योंकि एक प्लास्टिक की थैली को नष्ट होने में 750 साल लगते हैं l इससे हमारा वातावरण खराब होता है एवं पशु पक्षी एवं जलीय जीवो को भी हानि होती है l
इस अवसर पर संस्था सचिव नंदलाल जी, कृष्ण मोहन रंगा, चंद्रवीर सिंह चुंडावत भी उपस्थित थे l रंगोली का अवलोकन स्टेशन परिसर में मंगलवार को भी किया जा सकेगा l
संजय कुमार सेठी
संस्कार भारती अजमेर
9414002387

error: Content is protected !!