महात्मा गाँधी की 150वी. जयन्ती पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार 18 सितम्बर को

देशएवं विदेश से 500 प्रतिनिधी लेगे भाग

*गाँधी शाश्वत सत्य-भावी पीढ़ी के लिए प्रासगिकता विषय पर दो दिवसीयअन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार*
अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में 18 सितम्बर एवं 19सितम्बर को महात्मा गाँधी की 150वी. जयन्ती के अवसर पर गाँधी-शाश्वत सत्य-भावी पीढ़ी के लिए प्रासगिकताश् विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार काआयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मुन्नालालअग्रवाल ने बताया कि राजीव गाँधी स्टडी सर्किल के सहयोग से महाविद्यालयपरिसर में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में देश विदेश से 500 प्रतिनिधी भाग लेगे एवं सुप्रसिद्व गाँधीवादी विचारक वयाख्यान देंगे।
प्राचार्य डॉ. मुन्नालाल अग्रवाल ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार काउद्धाटन 18 सितम्बर को प्रातः 10 बजे राजस्थान सरकार के तकनीकी शिक्षा,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग करेगें।राजीव गाँधी स्टडी सर्किल की उपनिदेशक डॉ. सुनिता पचौरी ने बतायाकि अन्तर्राष्ट्रीय सत्र में प्रथम दिन गाँधी की विश्व में उपयोगिता, गाँधी के जन्म केबाद की प्रासंगिकता, विश्व में गाँधी विचारधारा का दैनिक जीवन में प्रभाव, गाँधीविचारधारा का आत्मसात, सामाजिक पुनः उद्घार, सेवा सत्र में जाति धर्म और गाँधी, दलित वर्ग एवं गाँधी, महिला एवं गाँधी, युवा एवं छात्र और गाँधी विषय थाव्याख्यान होगा।उपनिदेशक डॉ. सुनिता पचौरी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरेदिन गाँधी दर्शन सत्र में 21वी. शताब्दी में अहिंसा का महत्व, गाँधी का सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक दर्शन, गाँधी एवं स्वराज, गाँधी और जमीनीस्तर पर विकास सत्र में गाँधी और विज्ञान, गाँधी और स्वदेशी, गाँधी की न्यासितएवं सम्पदा प्रबन्धन, गाँधी ग्रामीण विकास एवं प्रोधोगिकरण विषय पर व्याख्यानहोगें।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मुन्नालाल अग्रवाल ने बताया किअन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन की सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है तथाविभिन्न कमेटियों का गठन का आवास, यातायात, भोजन आदि की व्यवस्था काअन्तिम रूप दे दिया है।
डॉ. मुन्नालाल अग्रवाल ने बताया कि प्रबन्ध कमेटी में डॉ. मुन्नालालअग्रवाल, डॉ. सुनीता पचौरी, डॉ. मंजुला मिश्रा, डॉ. संजय जैन, डॉ. एल. के.व्यास, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. राजकुमार नागरवाल, डॉ. रेनु पूनिया, डॉ. छबिमित्तल, डॉ. रमेश जोशी, डॉ. संजीव मीणा, डॉ. प्रकाश चन्द शर्मा, डॉ. सुमितागुरनानी को जिम्मेदारी दी है।

+919521261818
डॉ मुन्ना लाल अग्रवाल
प्राचार्य
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर

error: Content is protected !!