युथ कांग्रेस व एन.एस.यू.आई. ने किया अलवर गेट थाने का घेराव

आज दिनांक 21 सितम्बर 2019 ( ) सीनियर रेल्वे इन्सटिटूयट (एस.आर.आई.) के कर्मचारियो का अलवर गेट थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा बेवजह गाड़ियों के चालान काटने व अभ्रद्रता व्यवहार करने पर यूथ कांग्रेस व एन.एस.यू.आई. के संयुक्त नेतृत्व में अलवर गेट थाने के सामने जोरदार विरोध प्रदर्षन कर सी.आई. को सद्बुद्धि देने की रामधुनी गायी।
युवा प्रदेष व एन.एस.यू.आई ने बताया कि गत् शुक्रवार का लाल फाटक स्थित रेल्वे इन्सटिटूयट पर रेल्वे के कुछ कर्मचारी रोजाना की तरह अन्दर बैठे थे। तभी अलवर गेट थाने के कुछ पुलिसकर्मी रेल्वे की दीवार कुदकर अन्दर घुसे व बैठे हुए रेल्वे कर्मचारियों के साथ अभ्रद्रता व्यवहार करने लगे व उनके जबरदस्ती बेवजह झूठे चालान काट दिये। तभी रेल्वे कर्मचारियों द्वारा इसका विरोध किया गया तो उनको जबरन अलवर गेट थाने ले गये जहाॅं पर भी उनके साथ बदमीजी की गई। जब इस घटनाक्रम की सूचना यूथ कांग्रेस व एन.एस.यू.आई. के पदाधिकारियों को मिली तो उन्होने आज अलवर गेट थाने का घेराव कर पुलिसकर्मियों द्वारा जबरन झूठे काटे गये चालान व कर्मचारियों के साथ अभ्रद्रतापूर्ण व्यवहार करने पर जोरदार विरोध प्रदर्षन कर सी.आई. की सद्बुद्धि के लिए रामधुनी गायी। जिस पर सी.आई द्वारा मौके पर पहंुचकर यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों से वार्ता कर उक्त चालानो पर पुनविर्चार करने व बदमीजी करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने का आष्वासन दिया। साथ ही सी.आई. महोदय से अलवर गेट क्षेत्र में हो रहे अनैतिक गतिविधियों, अवैध शराब बिक्री पर अंकुष लगाने हेतु सात दिवस में इन कार्यो को बंद करवाने की चेतावनी दी, अन्यथा सात दिवस पश्चात् यूथ कांग्रेस व एन.एस.यू.आई. द्वारा पुनः थाने का घेराव कर प्रदर्षन किया जायेगा।
इस दौरान डा. सुनील लारा प्रदेष महासचिव, लोकेष शर्मा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, सागर मीणा कांगे्रस सचिव, ईष्वर राजोरिया, चन्द्रकान्त पालीवाल, प्रदेष महासचिव मोहित मल्हौत्रा, प्रदेष सचिव रियाज खान, आषीष भारद्वाज, गौरव नागवाल, रतन गोठवाल, रोनिक जांगिड़, विक्रम राठौड, हिमंाषु वर्मा सहित काफी संख्या यूथ कांग्रेस व एन.एस.यू.आई. कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!