असू चंड ज्योत व छेज महायात्रा 30 सितम्बर को

सिन्धी युवा संघ, अजमेर(SYSA) द्वारा मनाये जा रहे असू चंड महोत्सव के तहत दिनांक 30 सितम्बर सोमवार को एक भव्य ‘असू चंड ज्योत व छेज महायात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। असू चंड महोत्सव के प्रथम चरण में ईदगाह सब्ज़ी मंडी स्थित पूज झूलेलाल मंदिर में दिनांक 30 सितम्बर को शाम 5 बजे बहिराणा साहिब व सिन्धी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। आरती के पश्चात पावन ज्योत को विशेष वाहन में सवार कर के नगर भ्रमण के लिए यात्रा के रूप में ले जाया जाएगा। यात्रा में मार्ग में अनेकों सिन्धी युवा सिन्धी ढोल शहनाई और गीत संगीत की धुनों पर नाचते गाते हुए अपने अपने वाहनों पर चलेंगे। मार्ग में विभिन्न निर्धारित स्थानों पर रुक कर छेज लगाई जाएगी।
यह यात्रा ईदगाह सब्ज़ी मंडी स्थित पूज झूलेलाल मंदिर से शुरू होकर झूलेलाल चौक, हासी बाई धर्मशाला, सीता गौशाला, लौटनी देवी मंदिर, गुरु नानक कॉलोनी, नानक का बेड़ा, ठठेरा चौक, हालाणी दरबार, डिग्गी बाजार, हेमू कालाणी चौक, प्लाजा सिनेमा, न्यू मैजेस्टिक सिनेमा, क्लॉक टावर थाना, मदार गेट चौक, नला बाजार, दरगाह बाजार होते हुए देहली गेट पर समाप्त होगी। उसके पश्चात पावन ज्योत का विसर्जन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अजमेर शहर के युवा बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!