प्याज की कीमतों पर अंकुश लगाने की मांग

अजमेर 24 सितंबर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव व मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से राजस्थान में रोजाना तेजी से बढ़ रही प्याज की कीमतों पर अंकुश लगाने की मांग की है कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने कहा कि प्याज की कीमतों में एकाएक तेजी से बढ़ोतरी हो गई है 50 से 60 रुपए किलो प्याज बाजार में बिक रहा है।गरीब, मजदूर,आदमी की थाली से प्याज दूर हो गया है। बड़े-बड़े व्यापारी जो सब्जियों प्याज का व्यापार करते हैं उन्होंने अपने-अपने बड़े-बड़े गोदामों पर प्याज के ट्रक के ट्रक इकट्ठे उतरवा लिए हैं इस तेजी का वह भरपूर फायदा उठाते हैं जबकि जो किसान फसल बोता है उसको उसकी कीमत का फायदा नहीं मिलता है किसान आज भी वही पुरानी दर से इनको प्याज भेजता है आज भी वह प्याज के आंसू रो रहा है। शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से अपील करते हुए कहा कि इन बिचौलियों ने जो प्याज को अपने गोदामों में इकठ्ठा कर रखा है उनको गोदाम से निकाल के आम जनता में लाया जाए जिससे आम जनता को प्याज सस्ता मिले।

error: Content is protected !!