पुष्कर मेला : विभिन्न संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों की प्रदर्शनी 8 से 12 नवम्बर रहेगी

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा स्टॉल आवंटन

अजमेर, 01 अक्टूबर। पुष्कर पशु मेला 2019 में 8 से 11 नवम्बर तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी के लिए स्टॉल आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। प्रदर्शनी में विभिन्न संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों द्वारा प्रदर्शनी लगायी जाएगी।

पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ अजय अरोड़ा ने बताया कि स्टॉल तीन प्रकार से आवंटित की जाएगी। प्रथम समूह में अद्र्ध शासकीय/ स्वायतशाषी संस्था, द्वितीय समूह में स्वयंसेवी संस्था एवं तृतीय समूह में व्यावसायिक संस्थानों को स्टॉल आवंटित की जाएगी। प्रथम समूह की स्टॉल निशुल्क आवंटित की जाएगी। स्वयंसेवी संस्थाओं हेतु आरक्षित 07 स्टॉल का आवंटन रूपए 25 प्रति वर्ग फीट की अनुदानित दर पर एवं तृतीय समूह की स्टॉल का आवंटन रूपए 90 प्रति वर्ग फीट दर से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस वर्ष स्टॉल सुसज्जित (तीन साईड व छत सफेद सूती कपड़े से ढकी हुई, दरी, दो टेबल मय कवर, दो कुर्सी व दो ट्यूब लाईट) दी जाएगी। इससे अधिक डेकोरेशन/ सजावट स्वयं स्टॉल मालिक विभागीय ठेकेदार से पूर्व निर्धारित दर पर अपने खर्चे पर करेगा परन्तु विद्युत भार के लिए विभाग के निर्देशों एवं विद्युत ठेकेदार की अनुमति से विस्तार करेगा, ताकि कोई हादसा ना हो। जो स्टॉल धारक विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई विद्युत व्यवस्था (दो ट्यूब लाईट) के अतिरिक्त यदि कोई विद्युत उपकरण जैसे हैलोजन, प्लग पोइंट आदि लगवाता है तो उन उपकरणों की विद्युत व्यय की राशि हेतु स्टॉल धारक को रूपए 1000 (एक हजार रूपए) अग्रिम जमा कराने होंगे। मेला समाप्ति पर कमेटी द्वारा निर्धारित दर से यदि व्यय कम होगा तो शेष राशि लौटा दी जाएगी और यदि अधिक होगा तो अतिरिक्त राशि वसूल कर सम्पूर्ण राशि की रसीद स्टॉल धारक को दे दी जाएगी। बुक की गई स्टॉल की राशि किसी भी स्थिति में लौटाई नहीं जाएगी। चाहे आवंटन कराने वाले के द्वारा स्टॉल लगाई जाए या नही। स्टॉल की समस्त राशि नकद जमा करानी होगी, चैक/ड्राफ्ट मान्य नही होगा।

उन्होंने बताया कि राजस्थान में प्रस्तावित स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर संभावित आदर्श चुनाव आचार संहिता की स्थिति में सभी स्टॉल धारक चुनाव आचार संहिता का पालन करेंगे, किसी भी राजनैतिक दल से संबंधित राजनेता के फोटो आदि को प्रदर्शित नहीं करेंगे। इसका उल्लंघन करने पर स्टॉल आवंटन रद्द कर प्राप्त राशि जब्त कर ली जाएगी।

error: Content is protected !!