प्राचीन श्री बालाजी कहार समाज मंदिर अजमेर पर विशाल भजन संध्या

प्राचीन श्री बालाजी कहार समाज मंदिर क्लॉक टावर के पास मदारगेट अजमेर पर चल रहे श्री नवरात्रा महोत्सव 2019 के अंतर्गत कल दिनांक 05 अक्टूबर शनिवार को नवरात्री की सप्तमी पर कहार समाज बालाजी ट्रस्ट अजमेर के जय अम्बे नवदुर्गा ग्रुप एवं सारथी आपके साथ समाज सेवा अजमेर द्वारा एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। नवदुर्गा ग्रुप के विशाल कहार एवं राहुल कहार ने बताया की मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम के सानिध्य में आईपीएस हर्षवर्धन अग्रवाल, वृताधिकारी (वृत दक्षिण) द्वारा सांय 7:15 बजे श्री बालाजी महाराज एवं अम्बे माता की 101 दीपों से महाआरती करी जाएगी। इसके पश्च्यात 8 बजे तक समाजजनों का गरबा आयोजित किया जायेगा। कहार ट्रस्ट के युवाध्यक्ष किशन कहार एवं सचिव प्रकाश कहार के अनुसार रात्रि 8 बजे से एक विशाल भजन संध्या “एक नाम माँ दुर्गा के नाम” का आयोजन किया जायेगा जिसमे विशेष रूप से आमंत्रित जयपुर की भजन गायिका आशा कुमावत, आगरा के सुमित शर्मा, अजमेर के गुलशन अजमेरी अपने भजनों से माता को जिझाएंगे साथ ही देवाशीष म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मनमोहक संगीत का प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही मातारानी का विशेष रौशनी से दरबार सजाया जायेगा। और भजनसंध्या की समाप्ति पर माता की महाआरती कर प्रसाद वितरित किया जायेगा। कार्यक्रमों में अतिथियों का स्वागत कैलाश अग्रवाल एवं कहार ट्रस्ट अध्यक्ष रामु कहार कन्हैया कहार, हनुमान कहार कहार, द्वारा किया जायेगा साथ ही रोहन कहार, चिंटू कहार ललित कहार, सूरज कहार सहित कहार समाज बालाजी ट्रस्ट, कैलाश अग्रवाल, मनीष गोयल, सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन युवा शाखा अजमेर आदि का विशेष सहयोग रहेगा।

error: Content is protected !!