पोषण आहार व अनुशासन शिविर का आयोजन

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा दिनांक 05 अक्टूबर 2019 शनिवार को गाँव माखुपुरा,ट्रांसपोर्ट नगर,कोटड़ा,कायड में 130 बच्चों के साथ पोषण आहार व अनुशासन शिविर का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम के अतेर्गत सभी बच्चों को अच्छी आदते व बुरी आदतों के बारे में साँप सीडी के माध्यम से जानकारी दी गयी जिसका हर पासा बच्चों को ये बताता है कि कोनसी आदते अच्छी है और कोनसी आदते बुरी है साथ ही संतुलित पौष्टिक आहार वितरित किया गया व इससे होने वाले लाभों की जानकारी फ्लिप चार्ट के माध्यम से बच्चों को बताई गयी इस कार्यक्रम के पूर्व व पश्च्यात में सभी बच्चों का वजन लम्बाई का माप लिया गया। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.एस. एन. शर्मा के अनुसार पोषण आहार व अनुशासन शिविर का आयोजन संस्थान गत वर्षो से निरतरता से करती आ रही है इससे बच्चों को अनुशासन व पौष्टिक आहार की सही जानकारी के साथ समय समय पर पौष्टिक आहार वितरित किया जा रहा है इससे बच्चों में पोषक तत्वों से होने वाली बीमारियों में कमी आ रही है। इस कार्यक्रम में संस्था कार्यकर्ता चंदू,मंजू,चांदनी,विजय,इंदरजीत का योगदान सहरानीय रहा।

error: Content is protected !!