रिक्त पदों पर अध्यापकों की व्यवस्था

फिरोज़ खान
सीसवाली 5 अक्टूबर। वैकल्पिक व्यवस्था कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बिठाई छात्रों के शिक्षण की व्यवस्था ।रिक्त पदों के जल्द ही भरने की जताई उम्मीद ।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शशिकला मीणा ने बताया कि विद्यालयों के रिक्त पदों पर प्रधानाचार्यों द्वारा वैकल्पिक शिक्षकों की व्यवस्था कर दी गयी है । सीसवाली व पाटूनंदा के विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को सुधारा गया है । अंता ब्लॉक के खजुरना कला और नियाना के स्कूलों का शनिवार को निरक्षण करते हुए उन्होंने बताया कि किसी भी विद्यालय से किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है । पाटूनंदा प्रधानाचार्य रामकल्याण वर्मा ने बताया कि आज बाहरवीं कक्षा के सभी विद्यार्थी कक्षा में उपस्थित हुए । सीसवाली प्रधानाचार्य अशोक कुमार चाहर ने बताया कि विद्यालय में सभी छात्र छात्राए शांति पूर्वक उपस्थित हुए और शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चला । एसडीएम मांगरोल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कृषि विज्ञान भूतपूर्व छात्राओं की प्रोत्साहन राशि की पूर्ण जांच करवाकर उन्हें अपना हक दिलाया जाएगा । जिला शिक्षा अधिकारी रामनारायण मीणा ने कहा कि सीसवाली स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य से मामले की पूरी जानकारी लेकर प्रत्येक छात्रा की दो दो वर्षों की कृषि विज्ञान प्रोत्साहन राशि उनके खातों में पहुंचाई जाएगी । इस मामले में स्वयं पूर्व प्रधानाचार्य के साथ कृषि विज्ञान के उच्च अधिकारियों से संपर्क करूँगा ।

error: Content is protected !!