राजकीय संग्रहालय में गाँधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित विचार गोष्ठी का आयोजन

आकार आर्ट ग्रुप व पृथ्वीराज फाउंडेशन की सहभागिता में आयोजित आर्ट कैंप के कलाकारों का सम्मान समारोह और पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों का पारितोषिक वितरण समारोह ।

राजकीय संग्रहालय में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मुन्ना लाल अग्रवाल थे। उन्होंने गाँधी जी को वास्तविक सम्मान देने के लिए उनके आदर्शों को जीवन मे अपनाने को कहा। कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि डॉ. गोपाल बाहेती थे, उनका कहना था कि गांधी जी एवं उनसे जुड़े भामाशाहों का जीवन ही प्रेरणादायी है एवं मितव्ययता के आचरण से देश सेवा में योगदान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रघुनंदन जी ने की अपने संबोधन उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रेरक प्रसंगो के माध्यम से महापुरुषों के आदर्शों विशेष तौर पर गाँधी जी के आदर्शों को अपने जीवन मे उतार कर कठिनाइयों से उबर सकते हैं। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीक्षक नीरज त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय संग्रहालय में 2 अक्टूबर से लगातार कार्यक्रम जारी है जिनका कि 9 तारीख को समापन होगा। इस विचार गोष्ठी के साथ कला शिविर के कलाकारों एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पृथ्वीराज फाउंडेशन के श्री दीपक शर्मा, आकार आर्ट ग्रुप के संयोजक एवं उनके कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न आयु वर्गों में वर्गीकृत पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गए। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन डॉ. पूनम पांडे द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!