गाँधी एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन

विषेश योग्यजन के लिए इन्क्लूसिव खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
दिनांक 09 अक्टूबर 2019, अजमेर, 150 वीं गाँधी जयंती सप्ताह एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह कार्यक्रम के अर्न्तगत राजस्थान महिला कल्याण मण्डल,चाचियावास द्वारा विषेश योग्यजन के लिए इन्क्लूसिव खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इन्क्लूसिव खेलकूद प्रतियोगिता का षुभारम्भ मुख्य अतिथि आर्तिका षुक्ला (एस.डी.एम., अजमेर) षषांक कुमार (सी.ए.) ललित कुमार (सी.ए.) क्षमा आर. कौषिक, राकेष कुमार कौषिक आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया । मीनू स्कूल के बच्चों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । मुख्य अतिथि षुक्ला ने उद्बोधन के दौरान बताया की संस्था दिव्यांगजन को समाज की मुख्यधारा से जोडने के लिए इन्क्लूसिव खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करना बडा सराहनीय कदम है । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भगवान सहाय षर्मा ने बताया कि विषेश योग्यजन के लिए इन्क्लूसिव खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे षॉटपुट, स्टैण्डिंग जम्प, 50 मीटर दौड, 100 मीटर दौड, सॅाफ्टबॉल थ्रो आदि प्रतियोगिताओं मे बच्चो ने भाग लिया उम्मीद डे-केयर सेन्टर, पुश्कर, मीनू मनोविकास मन्दिर इन्क्लूसिव स्कूल, चाचियावास, स्पर्ष सेन्टर पंचषील, मीनू ई.आई.सी. पंचषील, अजमेर और समुदाय आधारित कार्यक्रम से जुडे 200 बच्चो ने भाग लिया । समापन समारोह मे मुख्य अतिथि विनित चौधरी, (समाज कल्याण अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजमेर) द्वारा प्रतियोगिताओ मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार प्रदान किए गये । इस कार्यक्रम का संचालन नानूलाल प्रजापति द्वारा किया गया । समापन समारोह मे मुख्य अतिथि चौधरी ने उद्बोधन के दौरान बताया की आज प्रतिभागियों के बीच आकर बडा ही अच्छा लग रहा है व खेल के दौरान पुरस्कार मिलने से बच्चो व अभिभावकों का उत्साह बढता है । इस कार्यक्रम मे अनुराग सक्सैना, ईष्वर षर्मा, पदमा चौहान, लक्ष्मण सिंह चौहान, गब्बर सिंह, विनय कुमार, भंवर सिंह गौड व सागर कॉलेज के विद्यार्थियों और विभा ऑर्गेनाइजेषन का सहयोग रहा ।

error: Content is protected !!