अजमेर मंडल के रेल सुरक्षा बल हेतु प्रशिक्षण

अजमेर मंडल के रेल सुरक्षा बल हेतु प्रशिक्षण व मानव तस्करी पर सार्वजनिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
(अपराध रोकथाम हेतु रेलवे सुरक्षा बल की पोस्ट/आउट पोस्टो को मिली, 11 मोटरसाईकिल)

आज दिनांक 14.10.2019 को मानव तस्करी के सम्बन्ध में जागरुकता के लिये इंटरनेशनल जस्टिस मिशन, नई दिल्ली के सहयोग से रेलवे सुरक्षा बल, अजमेर द्वारा रेलवे अधिकारी क्लब, अजमेर में अजमेर मंडल के रेल सुरक्षा बल हेतु प्रशिक्षण व मानव तस्करी पर सार्वजनिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य सुरक्षा आयुक्त, उत्तर पश्चिम रेलवे श्री एस. मयंक के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में मण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री पंकज चुघ, सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री अजय ज्योति शर्मा, निरीक्षक दिनेश कुमार सहित रेलवे सुरक्षा बल, अजमेर मण्डल की विभिन्न पोस्ट/आउट पोस्ट से कुल 102 अधिकारी व स्टाफ शामिल हुए। कार्यक्रम में इंटरनेशनल जस्टिस मिशन, नई दिल्ली के प्रशिक्षक श्री अशोक कुमार, अभिषेक जोसफ व उनकी टीम द्वारा महिला एवं बच्चो की तस्करी, बंधुआ मजदूरी पर नियंत्रण एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में चर्चा की गयी की भारतीय रेलवे पब्लिक यातायात का सबसे सुगम माध्यम है जिससे बच्चो/महिलाओं को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना बेहद आसान है अतः इस सम्बन्ध में रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता से तस्कर हुए किसी भी बच्चे, महिला को बचाना डयूटी कर्तव्यों के साथ साथ रेलवे सुरक्षा बल का नैतिक कर्तव्य भी है। इंटरनेशनल जस्टिस मिशन, नई दिल्ली की टीम व उक्त संस्था के राजस्थान प्रभारी श्री तुलसीदास जी ने बडे प्रभावी व प्रेरक ढंग से मानव तस्करी जैसे संवेदनशील विषय पर ऑडियो व विडियों के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर अपराध रोकथाम हेतु रेलवे सुरक्षा बल की पोस्ट/आउट पोस्टो को 11 मोटरसाईकिल प्रदान की गयी जिसके अन्तर्गत सांकेतिक रूप से मण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री पंकज चुघ ने इन 11 मोटरसाईकिल की रैली को हरी झंडी दिखाई |
इन 11 दोपहिया अपाचे 160 आरटीआर मोटरसाईकिल का उपयोग अजमेर मंडल पर विभिन्न खंडो में रेल सम्पत्ति, एसीपी, पत्थरबाजी एवं रेल यात्री से सम्बन्धित अपराध होने की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल अविलम्ब घटना स्थल पर शीघ्रता से पहुँचने में होगा जिससे अपराध रोकथाम व अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी | कई बार रेल सुरक्षा बल को ऐसे रास्तों से गुजरना पड़ता है जहाँ चारपहिया वाहन नहीं जा सकते है, ऐसी स्थिति में इन मोटरसाईकिल का उपयोग लाभदायक होगा |
वरि. जन सम्पर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!