ओषधि युक्त खीर का वितरण

सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर की और से प्राचीन श्री बालाजी कहार समाज मंदिर क्लॉक टावर अजमेर पर शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया । सारथी संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया की मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम के सानिध्य में श्री बालाजी महाराज का नयनाभिराम श्रृंगार कर महाआरती करी गयी और ठाकुर जी और श्री बालाजी महाराज के पंचमेवा, कैसर एवं ओषधि युक्त खीर का भोग लगाकर खीर को शरद पूर्णिमा के पवन अवसर पर 1 पहर के लिए छत पर रखा गया और इस अमृतस्वरूप ओषधि युक्त खीर को प्रातः 9 बजे भक्तों को प्रसाद रूप में वितरित किया गया जिसमे 351 से भी अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । मंदिर महंत श्री के अनुसार शास्त्रों में शरद पूर्णिमा की पावन रात्रि 12 बजे आकाश से अमृत बरसने की बात बताई गयी है और रात्री में चन्द्रमा की चांदनी में राखी गयी यह खीर सांस और दमा की बिमारिओं में राम बाण का काम करती है।

error: Content is protected !!