11 कन्याओं का निशुल्क सामूहिक विवाह समपन्न कराया

ब्यावर, 15-10-2019
आज को सांई बाबा के 101 वे निवार्ण दिवस के उपलक्ष पर ओम शिव सांई मन्दिर विकास समिति द्वारा प्रातः 9 बजे सांई बाबा की पालकी शोभायात्रा शिव सांई मन्दिर नेहरू नगर काॅलेज रोड़ से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार होती हुई महर्षि वाल्मिकी गार्डन सुभाष उद्यान पहंुची जहां से 11 ही दुल्हों और दुल्हनों की निकासी सांई बाबा की पालकी के साथ एकता सर्किल, लोहरान चैपड़, पण्डित मार्केट चैराहा से अम्बेडकर नगर, चर्च रोड होते हुए चांग गेट अम्बेडकर सर्किल से गंगा माई मन्दिर जटिया काॅलोनी से शिव सांई मन्दिर शोभायात्रा पहुंची जहां सभी 11 दुल्हों से तोरण की रस्म अदा की गई। इसके पश्चात दुल्हा और दुल्हन पाणी ग्रहण संस्कार सम्पन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री श्री 1008 बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज उज्जैन वाले एवं अतिथि पूर्व विधायक देवी शंकर भूतड़ा, श्री पारस जी पंच, सचिव प्रदेश काॅन्ग्रेस कमेटी, विधानसभा प्रत्याशी ब्यावर व सभापती कमला दगदी नगर परिषद ब्यावर श्री सोहन मेवाड़ा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा, श्री मुरली तिलोकानी, पवन जैन, इन्दु शर्मा, मेघराज बोहरा, प्रीति शर्मा, श्री नरेश मदानी, नरेन्द्र झंवर, लक्ष्मण तिलोकानी, सुश्री गुरमीत कोर, श्री दर्गालाल जी काबरा एवं समिति के वरिष्ठ सलाहकार प्रोफेसर हनुमान जी गुजराती, श्रीरामदीन जी पण्डित, श्री गणपत जी पण्डित, मूलचन्द जी घारू, नेमीचन्द लखन, आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे। अंत में उमेशनाथ जी महाराज ने 11 ही जोड़ों को अपने श्री मुख से आर्शी वचन दिये एवं समाज को शिक्षा की ओर बढने की प्रेरणा दी । इस अवसर समिति के संरक्षक हरिराम लखन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक गुजराती, उपाध्यक्ष गोविन्द पण्डित, महासचिव मुकेश घावरी, कार्यकारिणी सदस्य धीरज तर्क, हरदास पण्डित, परमेन्द्र चांवरिया, भागचन्द तर्क, विजय खोखर , चरण जावा, अविनाश तम्बोली, बंटी गुजराती, प्रकाश खोखर, अरूण लक्खन, मुकेश लक्खन, मोनू सांगेला, रमेश लक्खन, चन्द्रप्रकाश परिहार, प्रदीप कल्ला एवं मन्दिर के पूजारी राजेश सांगेला उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन अध्यक्ष चेतन गोयर एवं कोषाध्यक्ष मुकेश डूलगच ने किया।

error: Content is protected !!