लैंगिक समानता पर कार्यशाला का आयोजन

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर 2019 बुधवार को पीसगन ब्लॉक के गाँव आम्बा,मशिनिया,डोडियाना, भावता में लैंगिक समानता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे 125 महिलाओ ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
इस कार्यक्रम के अतेर्गत कार्यक्रम समन्वयक मंजू मेघवंशी ने फ्लिप चार्ट के माध्यम से ग्रामीण महिलाओ को समाज में लैंगिक असमानता, स्त्रियों के साथ छेड़छाड, हिंसा एवं दुराचार की घटना पर प्रकाश डाला। साथ ही बताया कि लैंगिक असमानता के निराकरण हेतु पुरुषों की सहभागिता के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि आज भी निर्णय के पदों पर सम्पूर्ण विश्व में पुरुष आसीन है अत: यदि पुरुष तय कर ले तो वर्तमान स्थिति में बदलाव लाया जा सकता है तथा एक अहिंसक समाज की रचना की जा सकती है। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.एस. एन. शर्मा के अनुसार लैंगिक असमानता वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण मानवाधिकार उल्लंघनों में से एक है। इस वैश्विक चुनौती को हल करने के लिए, और पूर्ण लैंगिक समानता हासिल करने के लिए, यह बेहद महत्वपूर्ण है कि इसकी जानकारी के साथ साथ सभी स्त्री-पुरुषो को जागरूक होना पड़ेगा। इस कार्यक्रम की संरचना इस प्रकार की गयी है कि अपनी बातों को रचनात्मक रूप से प्रस्तुतिकरण किया जा सके जिससे सुनने व समझने में आसानी रहे। जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने के आवश्यक है जब ही जागरूकता आयेगी।
इस कार्यक्रम संस्था कार्यकर्ता इंदरजीत योगदान सहरानीय रहा।

error: Content is protected !!