कम उपलब्धि वाले बीएलओ का प्रशिक्षण

अजमेर, 17 अक्टूबर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (उत्तर) एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने मतदाता सत्यापन कार्यक्रम 2019 में अब तक कम प्रगति प्राप्त करने वाले पर्यवेक्षकों एवं बीएलओ को निर्देशित किया कि वे अपने सत्यापन कार्य में तेजी लायें तथा आगामी 20 अक्टूबर तक शत प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन किया जाना सुनिश्चित करें।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (उत्तर) एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर गुरूवार को सूचना केन्द्र मे आयाजित अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम 2019 के दौरान 70 प्रतिशत से कम प्रगति वाले पर्यवेक्षक एवं बीएलओ के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर सर्वे का कार्य किया जा चुका है। अब मोबाइल से सत्यापन का कार्य शेष है। जिसे यथा शीघ्र पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची एकदम साफ सुथरी हो जो पात्र है उनके नाम आवश्यक रूप से रखे जाए तथा जो अपात्र हैं अथवा नहीं रहते उनके नाम सूची से हटा दिए जाएं। जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई है उनके भी नाम हटा दिए जाए। इस कार्य को काफी गम्भीरता से करते हुए समय पर पूर्ण किया जाए। इस कार्य की प्रतिदिन उच्च स्तर से मॉनिटरिंग भी की जा रही है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरते ।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सत्यापन कार्यक्रम एवं मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण सहित अन्य पूर्व निरीक्षण गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसमें एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 25 नवम्बर को किया जाएगा। इन सूचियों के संबंध में दावे एवं आपत्तियां 25 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक प्राप्त की जाएगी।
इस मौके पर अजमेर उत्तर क्षेत्र में नियुक्त पर्यवेक्षक एवं बीएलओ उपस्थित थे।

नगरीय विकास मंत्री श्री शान्ति धारीवाल का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 17 अक्टूबर। स्वायत शासन, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग तथा विधि एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री श्री शान्ति धारीवाल 19 अक्टूबर को अजमेर पहुंचेंगे। वे 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे अजमेर स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक लेने के उपरान्त जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

राजस्थान राज्य अन्तर जिला सिविल सेवा टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ शुक्रवार को
अजमेर, 17 अक्टूबर। राजस्थान राज्य अन्तर जिला सिविल सेवा टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ शुक्रवार को प्रातः 10 बजे पटेल स्टेडियम में किया जाएगा। शुभारम्भ समारोह की मुख्य अतिथि राजस्व मण्डल की रजिस्ट्रार श्रीमती विनिता श्रीवास्तव होंगी।
जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 18 से 20 अक्टूबर तक आयोजित होगी। इसमें बैडमिंटन की 20 तथा टेनिस की 12 टीमे भाग ले रही है। बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं इंडोर स्टेडियम एवं अजमेर क्लब में आयोजित होगी। टेनिस की प्रतियोगिताएं मेयो गल्र्स कॉलेज में होगी। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 250 प्रतिभागी भाग लेंगे।

श्री पुष्कर पशु मेला 2019
समन्वय उप समिति की समीक्षा बैठक 19 अक्टूबर को
अजमेर, 17 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में श्री पुष्कर पशु मेला की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक 19 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे पुष्कर स्थित आरटीडीसी होटर सरोवर के सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अजय अरोड़ा ने दी।

श्री पुष्कर मेला 2019
प्रगतिशील पशुपालकों की बैठक शुक्रवार को
अजमेर, 17 अक्टूबर। श्री पुष्कर पशु मेला 28 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आयोजित होगा। इस मेले में गीर एवं संकर पशु प्रदर्शनी 8 से 12 नवम्बर तक आयोजित होगी। पशु प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए प्रगतिशील पशु पालकों की बैठक पशुपालन विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ. अजय अरोड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे राज्य कुक्कुट पालन प्रशिक्षण संस्थान शास्त्री नगर के प्रशिक्षण हॉल में आयोजित होगी। बैठक में प्रदर्शनी के संबंध में पशुपालकों से सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।

error: Content is protected !!