अग्रवाल समाज अजमेर की बैठक सम्पन्न, कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये

अजमेर 20 अक्टूबर ( ) अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक मण्डल व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की प्रथम बैठक हिन्द पेपर मार्ट, जियालाल मार्ग (दैनिक नवज्योति रोड), केसरगंज में समाज के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये तथा समाज की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संरक्षक, कार्यकारिणी सदस्य, आमन्त्रित सदस्य, विषेष आमन्त्रित सदस्य, क्षेत्रीय सचिव (समूह संयोजक) का मनोनयन किया गया एवं संस्था के कार्यो का सूचारू रूप से संचालन के लिये विभिन्न समितियों का गठन करने का निर्णय भी लिया गया।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का शुभारम्भ अग्रवाल समाज के मुख्य संरक्षक गिरधारीलाल मंगल, रमेषचन्द अग्रवाल व डा. जे.के गर्ग तथा संरक्षक बी.पी. मित्तल, श्रीमती राधिका अग्रवाल, नरेन्द्र मंगल, उमेषचन्द गुप्ता व कैलाषचन्द अग्रवाल एवं समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र बंसल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल व वित्त सचिव विनय गुप्ता ने भगवान श्री अग्रसेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात् निवर्तमान महासचिव नरेन्द्र बंसल ने गत् कार्यकारिणी की बैठक का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसकी सर्वसम्मति से पुष्टि की गई। इसके बाद संस्था की सदस्यता के लिये प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार कर उन्हें स्वीकृति प्रदान की गयी। सर्वसम्मति से निर्णय लेकर संस्था में संरक्षक पद के रिक्त पड़े तीन स्थानो पर अषोक पंसारी, लज्जा शंकर गोयल व अषोक गोयल को संरक्षक मनोनित किया गया।
संस्था के भावी कार्यक्रमों के अन्तर्गत 10 नवम्बर रविवार को अग्रवाल समाज अजमेर की ओर से दीपावली स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत अग्रवाल समाज अजमेर के सदस्यों के प्रतिभावान बच्चों जिनका 1 दिसम्बर 2018 के पश्चात् सिविल सर्विसेज में चयन हुआ हो, सी.ए./सी.एस फाईनल परिक्षा में उत्तीर्ण हुए हो, जिन बच्चो का चयन इस वर्ष आई.आई.टी/आई.आई.एम./मेडिकल में हुआ हो, साथ ही जिन बच्चो ने इस वर्ष सैकण्ड्री/सीनियर सैकण्ड्री परीक्षा में 90 प्रतिषत /ए प्लस या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हो ऐसे सभी छात्र-छात्राओ को अग्रवाल समाज अजमेर की ओर से सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर समाज के जरूरतमंद असहाय, बेसहारा व्यक्तियों की कन्या की शादी में तथा बच्चों की पढ़ाई में आवष्यकतानुसार सहयोग करने एवं समाज के परिवारों में छोटे-मोट पारिवारिक विवादों को आपसी समझाईष से निपटाने के लिये समाज के प्रबुद्ध लोगो की समिति बनाने का निर्णय भी लिया गया, संस्था के कार्यो को सूचारू संचालन के लिये समाज के सक्रिय लोगो को शामिल कर विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया तथा समाज की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 20 कार्यकारिणी सदस्य, 3 आमन्त्रित सदस्य, 25 विषेष आमन्त्रित सदस्य एवं 22 क्षेत्रिय सचिव (समूह संयोजकों) का मनोनयन किया गया।
बैठक में अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक गिरधारीलाल मंगल, रमेषचन्द अग्रवाल व डा. जे.के गर्ग तथा संरक्षक बी.पी. मित्तल, श्रीमती राधिका अग्रवाल, नरेन्द्र मंगल, उमेषचन्द गुप्ता व कैलाषचन्द अग्रवाल एवं समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र बंसल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल व वित्त सचिव विनय गुप्ता, संगठन सचिव राजेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष युवा अंकुर अग्रवाल, सचिव अनिल कुमार मित्तल, अषोक कुमार गोयल, अनिल बाडमेरी, अनिता बसंल, बीना गुप्ता, रेणु मित्तल व पारूल अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किये।

(प्रवीण अग्रवाल) महासचिव,
मो. 9530254798

error: Content is protected !!