अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेला 4 नवम्बर से, तैयारियों के नाम पर महज खानापूर्ति

अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले के ज्यो ज्यो दिन नजदीक आते जा रहे है मेला क्षेत्र आबाद होने लग गया है धीरे धीरे अस्थाई दुकानदारों ओर पशुपालकों की चहल पहल शुरू हो गई है लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जिला प्रशासन और नगर पालिका के दावे खोखले नजर आ रहे है बैठकों में बड़ी बडी बातें अब झूठे सपने नजर आ रहे है प्रशासन पुलिस और नगर पालिका ने मेले की तैयारियां जब शुरू की ओर बैठकों में जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बड़ी बड़ी बातें की पहली बार ऐसा लगा कि इस बार प्रशासन और नगर पालिका मेले में कुछ अच्छा करने जा रही है लेकिन अब मेले के मात्र एक सप्ताह शेष रह जाने के बावजूद वो ही ढाक के तीन पात नजर आए मेला क्षेत्र में चारो तरफ गन्दगी आवारा जानवर ओर सुअरों का जमावड़ा नजर आ रहा है जबकि मेला क्षेत्र में पशुपालकों अस्थाई दुकानदारों ओर झूले वालो ने डेरा डालना शुरू कर दिया। लेकिन अभी तक न साफ सफाई और पार्किंग की व्यवस्था की गई ऐसा लगता है इस बार भी मेले की तैयारियो के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है जबकि अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला 4 नवम्बर को गोपाष्टमी के दिन पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना , झंडारोहण ओर शाम को सरोवर के दीपदान के साथ होगा तथा पंचतीर्थ स्नान 8 नवम्बर को शुरू होगा जो 12 नवम्बर को पूर्णिमा के महास्नान के साथ सम्पन होगा।

अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!