तीर्थ पुरोहितों ने प्रशासन को दी अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले के बहिष्कार की धमकी

आगामी 16 नवंबर को होने वाले निकाय चुनाव का भी करेंगे बहिष्कार ।
– पवित्र पुष्कर सरोवर के किनारे स्थित परिक्रमा मार्ग की सड़कें प्रशासन की लापरवाही की वजह से सीवरेज के पानी से दरिया बन गई है ।सड़को पर डेढ़ से 2 फुट पानी भरने की वजह से इस मार्ग से परिक्रमा लगाने वाले श्रद्धालु यात्रियों को परिक्रमा लगाए बिना ही लौटना पड़ा । जिससे उनकी आस्था पर आघात लगा ।

-सड़को पर पवित्र कार्तिक मास में सीवरेज का पानी भरने की वजह से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और ब्रह्म घाट के भीतर पुष्कर के लोगों एवं तीर्थ पुरोहितों ने जिला प्रशासन एवं स्थानीय चुने हुए जनप्रतिनिधियो के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की लोगों ने आगामी 16 नवंबर को होने वाले निकाय चुनाव में बहिष्कार करने की धमकी दे डाली यही नहीं 4 नवंबर से 12 नवम्बर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले को लेकर भी लोगों ने बहिष्कार की बात कही है। तीर्थ पुरोहितों ने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर 24 घंटे में इस सीवरेज के पानी की निकासी का निदान नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। तीर्थ पुरोहितों के लिए सबसे महत्वपूर्ण पवित्र पुष्कर सरोवर है अगर सरोवर की पवित्रता नहीं रहेगी तो मेले का होना नहीं होना कोई मतलब नहीं है।। आखिर करोड़ों रुपए की राशि जो कि सीवरेज के लिए मंजूर हुई थी वह कहां गई है इसका अभी तक कोई पता नहीं है पुष्कर नगरपालिका इसको लेकर सूचना के अधिकार में कोई जानकारी नहीं देती है 4 करोड रूपए पूर्व की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पुष्कर यात्रा के दौरान देने की घोषणा की थी उसके अलावा करोड़ों रुपए की राशि कई योजनाओं के तहत सीवरेज के पानी की निकासी के लिए लिए गए इसके बावजूद यह व्यवस्था सुधरी नहीं इससे साफ जाहिर होता है कि नेताओं व पालिका के अधिकारियों के बीच जमकर भ्रष्टाचार हुआ है आज सरकारी कार्यालय बंद होने के कारण पुष्कर के तीर्थ पुरोहित कल सभी विभागों में एक ज्ञापन देंगे फिर भी अगर यह दशा नहीं सुधरी तो एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर ने परिक्रमा में भरे सीवरेज के गंदे पानी को बड़ी गभीरता से लिया है । नसीम अख्तर ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर तुरंत ही इस पानी को परिक्रमा मार्ग में नही भरे इसके लिए उपाय करने की बात कही है। पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर ने बताया कि कई करोड़ करोड़ रुपए पुष्कर के लिए पास हुए थे । वह राशि कहा गयी इसकी जांच होनी चाहिए । सभी जगह भाजपा की सरकार थी स्थानीय बोर्ड और विधायक तथा राज्य में सरकार ,केंद्र में सरकार थी इसके बावजूद पांच सालमें गंदे पानी की निकासी का उपाय नही ढूंढ पाए । अब कांग्रेस की सरकार इस समस्या को दूर करेगी ।

दिनेश पाराशर पुष्कर

error: Content is protected !!