दोहरीकरण कार्य के लिये नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक, रेल यातायात रहेगा प्रभावित

रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर मण्डल के अजमेर-पालनपुर रेलखण्ड पर दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है जिसक कारण दौराई-मांगलियावास व भीमाना-मावल स्टेशनों के मध्य दिनांक 08.11.19 से 15.12.19 तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग, नॉन इंटरलॉकिंग व पोस्ट नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवायें रद्द/ आंशिक रद्द/रेगुलेट/रीशड्यूल रहेगी:-
रद्द रेलसेवाऐं
क्र0 सं0 गाडी सं तथा कहाँ से कहाँ तक प्रारम्भिक स्टेशन से रद्दीकरण की दिनांक रद्द फेरे
1. 19403 अहमदाबाद-सुल्तानपुर 12.11.19 एवं 26.11.19 (02 ट्रिप)
2. 19404 सुल्तानपुर-अहमदाबाद 13.11.19 एवं 27.11.19 (02 ट्रिप)
3. 19411 अहमदाबाद-अजमेर 21.11.19 से 01.12.19 (11 ट्रिप)
4. 19412 अजमेर-अहमदाबाद 22.11.19 से 02.12.19 (11 ट्रिप)
5. 19413 अहमदाबाद-कोलकाता 27.11.19 (01 ट्रिप)
6. 19414 कोलकाता-अहमदाबाद 30.11.19 (01 ट्रिप)
7. 12548 अहमदाबाद-आगरा कैंट 28.11.19 (01 ट्रिप)
8. 22547 ग्वालियर-अहमदाबाद 27.11.19 (01 ट्रिप)
9. 14321 बरेली-भूज 27.11.19 (01 ट्रिप)
10. 14312 न्यूभूज-बरेली 28.11.19 (01 ट्रिप)
11. 59601 मारवाड़ जं.-अजमेर 15.11.19 से 30.11.19 (16 ट्रिप)
12. 59602 अजमेर-मारवाड़ जं. 14.11.19 से 29.11.19 (16 ट्रिप)
13. 79437 मेहसाना-आबूरोड 26.11.19 से 01.12.19 (06 ट्रिप)
14. 79438 आबूरोड-मेहसाना 27.11.19 से 02.12.19 (06 ट्रिप)
पेज 1 ……………….
 आंशिक रद्द रेलसेवाऐं
क्र सं गाडी संख्या स्टेषनों के मध्य रद्द रहेगी प्रारम्भिक स्टेशन से आंषिक रद्द फेरे
आंशिक रद्द की दिनांक
1. 12015, नई दिल्ली -दौराई (अजमेर) अजमेर-दौराई 15.11.19, 27.11.19 एवं 28.11.19 (03 ट्रिप)
2. 12016, दौराई (अजमेर)-नई दिल्ली दौराई-अजमेर 15.11.19, 27.11.19 एवं 28.11.19 (03 ट्रिप)
3. 54803, जोधपुर-अहमदाबाद मारवाड़ जं.-अहमदाबाद 13.11.19 से 02.12.19 (20 ट्रिप)
4. 54804, अहमदाबाद-जोधपुर अहमदाबाद-मारवाड़ जं. 14.11.19 से 03.12.19 (20 ट्रिप)
5. 54805, अहमदाबाद-जयपुर अहमदाबाद-अजमेर 13.11.19 से 02.12.19 (20 ट्रिप)
6. 54806, जयपुर-अहमदाबाद अजमेर-अहमदाबाद 13.11.19 से 02.12.19 (20 ट्रिप)
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
क्र0 सं0 गाडी संख्या कहाॅ से-कहाॅ तक परिवर्तित मार्ग दिनांक (प्रारम्भिक स्टेषन से) फेरे
1. 12216 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय वडोदरा-रतलाम- चित्तोडगढ-अजमेर 29.11.19 (01 ट्रिप)
2. 14322 न्यू भुज-बरेली भीलडी-लूनी-जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा 29.11.19 (01 ट्रिप)
3. 15013 जैसलमेर-काठगोदाम जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा 27.11.19 एवं 28.11.19 (02 ट्रिप)
4. 15014 काठगोदाम-जैसलमेर फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर 26.11.19 एवं 27.11.19 (02 ट्रिप)
5. 15269 मुज्जफरपुर-अहमदाबाद फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-भीलडी-मेहसाना 28.11.19 (01 ट्रिप)
6. 16508 बैगलूरू-जोधपुर मेहसाना-भीलडी-लूनी 27.11.19 (01 ट्रिप)
7. 17038 हिसार-सिकन्दराबाद लूनी-भीलडी-मेहसाना 29.11.19 (01 ट्रिप)
8. 17623 नान्देड-श्रीगंगानगर मेहसाना-भीलड़ी-लूनी 28.11.19 (01 ट्रिप)
9. 18422 अजमेर-पुरी चन्देरिया-रतलाम-वडोदरा 29.11.19 (01 ट्रिप)
10. 19043 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी मेहसाना-भीलड़ी-लूनी 28.11.19 (01 ट्रिप)
11. 19044 भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस लूनी-भीलडी-मेहसाना 29.11.19 (01 ट्रिप)
12. 19580 दिल्ली सराय-राजकोट फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-भीलड़ी-मेहसाना 29.11.19 (01 ट्रिप)
13. 19707 बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर वडोदरा-रतलाम-चित्तोडगढ-अजमेर 28.11.19 एवं 29.11.19 (02 ट्रिप)
14. 22497 श्रीगंगानगर-तिरूचिरापल्ली लूनी-भीलडी-मेहसाना 26.11.19 (01 ट्रिप)
15. 22931 बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर मेहसाना-भीलडी-लूनी 29.11.19 (01 ट्रिप)

रीशड्यूल रेलसेवाएं
1. गाड़ी संख्या 19708, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 13.11.19 एवं 14.11.19 को जयपुर से 03 घण्टे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
2. गाड़ी संख्या 19708, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 25.11.19 को जयपुर से 02 घण्टे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
3. गाड़ी संख्या 19708, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 26.11.19 को जयपुर से 01 घण्टे देरी से प्रस्थान करेगी।
4. गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 14.11.19 को बीकानेर से 01 घण्टे देरी से प्रस्थान करेगी।

रेगुलेट रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 19416, श्रीमातावैष्णोदेवीकटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 12.11.19 को आबूरोड स्टेशन पर 01 घण्टे 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 19416, श्रीमातावैष्णोदेवीकटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 19.11.19 को भीमाना स्टेशन पर 01 घण्टे 12 मिनट रेगुलेट रहेगी।
3. गाडी संख्या 19408, वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 23.11.19 को किवरली स्टेशन पर 01 घण्टे 06 मिनट रेगुलेट रहेगी।
4. गाडी संख्या 59601, मारवाड जं.-अजमेर दिनांक 09.11.19 से 11.11.19 को मकरेडा स्टेशन पर 42 मिनट रेगुलेट रहेगी।
5. गाडी संख्या 59601, मारवाड जं.-अजमेर दिनांक 12.11.19 को मांगलियावास स्टेशन पर 1 घण्टे 29 मिनट रेगुलेट रहेगी।
6. गाडी संख्या 19414, कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 23.11.19 को अजमेर स्टेशन पर 38 मिनट रेगुलेट रहेगी।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!