यूरोलाॅजिस्ट डाॅ सन्तोष कुमार धाकड़ की मित्तल हाॅस्पिटल में नियमित सेवाएं शुरू

मित्तल हाॅस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल यूरोलाॅजिस्ट डाॅ संतोष कुमार धाकड़ को बुके भेंट करते हुए।
अजमेर, 4 नवम्बर ( )। पथरी, प्रौस्टेट एवं मूत्र रोग विषेशज्ञ डाॅ संतोष कुमार धाकड़ ने मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड, अजमेर में अपनी नियमित सेवाएं प्रारंभ कर दी हैं।
एक सादा समारोह में हाॅस्पिटल के निदेशक सुनिल मित्तल ने बुके भेंट कर डाॅ संतोष कुमार धाकड़ का स्वागत किया एवं हाॅस्पिटल में उनके सुखद प्रवास की कामना की।
हाॅस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के जैन ने डाॅ संतोष कुमार धाकड़ का हाॅस्पिटल के अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों से परिचय कराते हुए बताया कि डाॅ धाकड़ ने श्री सत्यसांई इंस्टीट्यूट आॅफ हायर मेडिकल सांइसेज़, आन्ध्र प्रदेश से यूरोलाॅजी में डीएनबी की उपाधि प्राप्त की है। सीनियर रेजीडेंट के रूप में डाॅ धाकड़ सवाईमान सिंह हाॅस्पिटल जयपुर में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। इससे पहले डाॅ धाकड़ ने जनरल सर्जरी में एम एस की उपाधि एस पी मेडिकल काॅलेज, बीकानेर से हासिल की। यहीं से ही डाॅ धाकड़ ने वर्ष 2009 में एमबीबीएस किया था।
हाॅस्पिटल के वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी ने बताया कि डाॅ संतोष धाकड़ के अनेक शोध परक आलेख राष्ट्रीय व अन्तरर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल जरनल्स में प्रकाशित हुए हैं। इनमें इन्टरनेशनल जरनल आॅफ यूरोलाॅजी, स्काॅलर जरनल आॅफ मेडिकल केस रिपोर्ट आदि शामिल हैं। डाॅ धाकड़ की किडनी ट्रांसप्लांट एवं एण्ड्रोलाॅजी में विशेष दक्षता है।
कार्यक्रम में निदेशक डाॅ दिलीप मित्तल, मनोज मित्तल सहित हाॅस्पिटल के चिकित्सक एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
संतोष गुप्ता
प्रबंधक जनसम्पर्क/9116049809

error: Content is protected !!