651 भू अभिलेख निरीक्षक बने नायब तहसीलदार

अजमेर, 4 नवम्बर। राजस्व मण्डल द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य में 651 भू अभिलेख निरीक्षकों को पदोन्नत करके नायब तहसीलदार बनाया गया है।
राजस्व मण्डल की निबंधक श्रीमती विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि भू अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार पद की रिव्यू विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक सोमवार 4 नवम्बर को आयोजित हुई। इसकी अनुशंसा पर 651 भू अभिलेख निरीक्षकों को नायब तहसीलदार बनाया गया है। समिति की अनुशंसा पर पूर्व विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा की गई अनुशंसा में जारी पदोन्नति आदेश को निरस्त अथवा अतिक्रमित करते हुए वर्ष 2014-15 की रिक्तियों के विरूद्ध 72 एवं वर्ष 2015-16 की रिक्तियों के विरूद्ध 55 भू अभिलेख निरीक्षको को नायब तहसीलदार पद पर मौलिक (सब्सटेंटिव) पदोन्नति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार रिक्ति वर्ष 2016-17 के लिए 70, 2017-18 के लिए 44, 2018-19 के लिए 77 तथा 2019-20 के लिए 333 भू अभिलेख निरीक्षको को नायब तहसीलदार पद पर मौलिक (सब्सटेंटिव) पदोन्नति प्रदान की गई है। पदोन्नत समस्त नायब तहसीलार अपना उपस्थिति प्रतिवेदन वर्तमान कार्यालयध्यक्ष को प्रस्तुत करेंगे।

error: Content is protected !!