नगर निकाय आम चुनाव 2019 : प्रभारी अधिकारी नियुक्त

अजमेर, 5 नवम्बर। नगर निकाय आम चुनाव ब्यावर, पुष्कर एवं नसीराबाद के लिए समस्त कार्य सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए प्रकोष्ठों का गठन कर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। जो संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से सम्पर्क कर अपने -अपने प्रकोष्ठ का कार्य सम्पादित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन चुनाव संचालन एवं मानिटरिंग प्रकोष्ठ के प्रभारी एडीएम प्रथम श्री कैलाश चंद शर्मा होंगे। प्रकोष्ठ चुनाव संबंधित समस्त कार्यों की मॉनिटरिंग करेगा। ईवीएम प्रकोष्ठ के प्रभारी एडीएम प्रथम श्री कैलाश चंद शर्मा तथा सहायक प्रभारी अधिकारी एडीआईओ श्री तेजा सिंह होंगे। वे ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच तथा रैण्डमाईजेशन संबंधी कार्य सम्पादित करेंगे। मतदान दल / मतगणना दल प्रकोष्ठ के प्रभारी डीआईओ श्री अंकुर गोयल तथा सहायक प्रभारी अधिकारी एडीआईओ श्री तेजा सिंह होंगे। जो मतदान/ मतगणना दल कार्मिकों की नियुक्ति संबंधी कार्य देखेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक श्री भगवत सिंह राठौड़ तथा सहायक प्रभारी अधिकारी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी श्री उमर दराज खान होंगे। जो सैक्टर / जोनल मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण तथा मतदान दल / मतगणना दल के प्रशिक्षण संबंधी कार्य करेंगे। मतदान सामग्री प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी जिला रसद अधिकारी होंगे तथा सहायक प्रभारी अधिकारी प्रर्वतन अधिकारी श्री मोहम्मद सादिक होंगे। जो मतदान दलों की सामग्री बेग तैयार करने का कार्य करेंगे। कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एडीएम शहर श्री सुरेश कुमार सिंधी तथा सहायक प्रभारी अधिकारी उप विधि परामर्शी श्री कुशल चंद चौधरी तथा कनिष्ठ विधि अधिकारी श्री नन्दकिशोर बाकोलिया होंगे। जो मजिस्ट्रेट नियुक्ति तथा कानून व्यवस्था संबंधी कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि सरकारी एवं निजी वाहन अधिग्रहण एवं व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एडीएम शहर श्री सुरेश कुमार सिंधी होंगे तथा सहायक प्रभारी अधिकारी जिला परिवहन अधिकारी श्री राजीव शर्मा एवं देवी चंद ढाका होंगे। जो वाहनों के अधिग्रहण एवं आवंटन संबंधी कार्य देखेंगे। लेखा शाखा प्रकोष्ठ की प्रभारी अधिकारी जिला कोषाधिकारी सुश्री नेहा शर्मा तथा सहायक प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री चन्द्रप्रकाश शर्मा होंगे। जो यात्रा भत्ता भुगतान, निविदा आमत्रंण तथा लेखा संबंधी समस्त कार्यों का निवर्हन करेंगे। उन्होंने बताया कि मतपत्र मुद्रण प्रकोष्ठ की प्रभारी अधिकारी कोषाधिकारी सुश्री नेहा शर्मा तथा सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक लेखाधिकारी श्री हितेन्द्र जैन होंगे। जो मतपत्रों के मुद्रण तथा आरओ को मतपत्र वितरण संबंधी कार्य करेंगे। आदर्श आचार संहिता / नियंत्रण कक्ष प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एडीएम द्वितीय होंगे तथा सहायक प्रभारी अधिकारी तहसीलदार श्रीमती प्रीति चौहान होंगी। जो आचार संहिता की पालना एवं प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापना संबंधी कार्य करेंगे। सांख्यिकी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उप निदेशक सांख्यिकी विभाग श्री दिनेश कुमार शर्मा तथा सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री मुरलीधर दायमा होंगे। जो निर्वाचन संबंधी सांख्यिकी सूचनाएं तैयार कर प्रेषित करने का कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क श्री महेश चंद्र शर्मा होंगे। जो पैड न्यूज संबंधी तथा समाचार पत्रों में समाचारों के प्रकाशन संबंधी कार्य करेंगे। कम्प्यूटराईजेशन सेचना तकनीकी एवं वैब कास्टिंग प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक श्री भगवती प्रसाद होंगे। जो विभिन्न सूचनाओं को आयोग की वैबसाइट पर प्रदर्शित एवं ऑनलाइन फीडिंग कार्य करेंगे। निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त कोषाधिकारी श्री घनश्याम रामनानी होंगे। जो आरओ को प्रस्तुत होने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा संबंधी कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि नगर निकाय के स्तर पर आरओ प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी संबंधित आरओ एसडीएम ब्यावर श्री जसमीत सिंह, पुष्कर के देविका तोमर तथा नसीराबाद के एसडीएम राकेश गुप्ता होंगे। इस प्रकोष्ठ में सहायक प्रभारी अधिकारी तहसीलदार ब्यावर रमेश चन्द्र बहेडिया, तहसीलदार पुष्कर श्री पंकज पडगूजर तथा तहसीलदार नसीराबाद श्री बुद्धिप्रकाश मीना होंगे।

ईवीएम का प्रथम रैण्डमाईजेशन सम्पन्न
अजमेर, 5 नवम्बर। नगर निकाय आम चुनाव ब्यावर, पुष्कर एवं नसीराबाद के लिए ईवीएम मशीनों के आवंटन के लिए प्रथम रैण्डमाईजेशन एनआईसी कक्ष कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा की उपस्थिति में किया गया।
रैण्डमाईजेशन में नगर निकाय ब्यावर के लिए रिजर्व ईवीएम सहित कुल 186, पुष्कर के लिए 54 तथा नगर निकाय नसीराबाद के लिए 43 ईवीएम मशीनों का रैण्डमाईजेशन किया गया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलश चंद शर्मा, प्रशिक्षण प्रभारी एवं उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक श्री भगवत सिंह राठौड़, एनआईसी के प्रभारी श्री अंकुर गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मतदान दिवस पर अवकाश रहेगा
अजमेर, 5 नवम्बर। नगर निकाय आम चुनाव ब्यावर, पुष्कर एवं नसीराबाद के आम चुनाव के लिए मतदान होने की स्थिति में 16 नवम्बर शनिवार को संबंधित मतदान क्षेत्रों के स्थित कार्यालयों में परक्राम्य लिखित अधिनियम के तहत अवकाश रहेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक बुधवार को
अजमेर, 5 नवम्बर। नगर निकाय चुनावों संबंधी तैयारियों की समीक्षा / कानून व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक बुधवार 6 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे संभागीय आयुक्त श्री एल.एन.मीना की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री सत्तार खान ने बताया कि बैठक में संभाग के चारों जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

बाराबफात के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 5 नवम्बर। जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर अजमेर शहर मे आगामी 10 नवम्बर को बाराबफात के अवसर पर कानून, शान्ति, सुरक्षा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं अन्य व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
आदेश के तहत नगर निगम के उपायुक्त श्री अशोक कुमार मीना को अन्दरकोट, ढाई दिन का झोपड़ा व सुभाष उद्यान के लिए (जुलूस के पीछे) तथा उप पंजीयक सांवर लाल को जुलूस के आगे के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री सुरेश कुमार सिंधी होंगे। जिले के उपखण्ड मजिस्ट्रेटगण व तहसीलदार अपने -अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे।

पुष्कर मेला 2019
कब्ड्डी मैच एवं अश्व नृत्य प्रतियोगिता बुधवार को
अजमेर, 5 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2019 में बुधवार 6 नवम्बर को अनेक प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि बुधवार को प्रातः 10.30 बजे कब्ड्डी मैच (देशी एवं विदेशी पर्यटक), प्रातः 11.30 बजे घोड़ा नृत्य प्रतियोगिता, दोपहर एक बजे पंचायत समिति अन्तर खेलकूद तथा सांय 7 बजे हरी भट्ट का लाइव सितार वादन होगा।

error: Content is protected !!